scriptअमरवाड़ा की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी | anticipated demand | Patrika News
छिंदवाड़ा

अमरवाड़ा की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी

प्रशासन हरकत में आया और अमरवाड़ा में संजीवनी 108 भिजवाई गई है।

छिंदवाड़ाMay 01, 2019 / 05:10 pm

Sanjay Kumar Dandale

anticipated demand

anticipated demand

अमरवाड़ा. नगर में दिसंबर माह से संजीवनी 108 की सेवाएं बंद थी जरूरतमंदों को संजीवनी 108 का लाभ नहीं मिल पा रहा था। संजीवनी 108 के लिए पत्रिका में भी प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर मांग उठाई गई। खबर प्रकाशित होने के बाद संजीवनी 108 की कमी होने की जानकारी शासन तक पहुंचाई गई।
गौरतलब है कि नगर में संजीवनी 108 एंबुलेंस की सख्त आवश्यकता है क्योंकि जरूरतमंदों एवं दुर्घटना में घायलों को सिंगोडी, हर्रई, चौरई की एंबुलेंस रिसीव करने आती थी जिसको आने में काफी समय लग जाता था। इसके इसके लिए प्रशासन ने कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई थी। इस समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अमरवाड़ा में संजीवनी 108 भिजवाई गई है। इसके अलावा अमरवाड़ा के आसपास के गांवों में यदि कोई दुर्घटनाए होती थी तो पहले कॉल भोपाल जाती थी और उसके बाद अमरवाड़ा में 108 की सुविधा नहीं होने परे सिंगाड़ी, हर्रई या चौरई से 108 वाहन की व्यवस्था की जाती थी। फिलहाल एंबुलेंस को अमरवाड़ा भिजवा दिय गया है।

Home / Chhindwara / अमरवाड़ा की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो