scriptArtist: टीवी कलाकार ने मुंबई को लेकर कही यह बात, सांझा किए अनुभव | Artist: TV artist said this about Mumbai | Patrika News
छिंदवाड़ा

Artist: टीवी कलाकार ने मुंबई को लेकर कही यह बात, सांझा किए अनुभव

धारावाहिक ‘और भाई क्या चल रहा है’ में दादाजी का किरदार निभा रहे

छिंदवाड़ाSep 16, 2021 / 02:01 pm

ashish mishra

Artist: टीवी कलाकार ने मुंबई को लेकर कही यह बात, सांझा किए अनुभव

Artist: टीवी कलाकार ने मुंबई को लेकर कही यह बात, सांझा किए अनुभव

छिंदवाड़ा. एक समय था जब मुंबई फिल्म और धारावाहिक इंडस्ट्रीज का गढ़ हुआ करती थी। कलाकार अपना भाग्य आजमाने मुंबई जाने का सपना देखते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कोरोना काल में यह परिपाटी बदल गई। अब कलाकार जहां है वहीं से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। सोशल मीडिया ने कलाकारों के लिए एक नया मार्ग बनाया है। यह बात अलग है कि इसमें चुनौतियां और प्रतिस्पर्धा ज्यादा है, लेकिन जिसमें प्रतिभा है वह अपने आपको साबित भी कर देगा। यह कहना है नेशनल टीवी चैनल में प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘और भाई क्या चल रहा है’ में दादाजी का किरदार निभा रहे छिंदवाड़ा निवासी पंकज सोनी का। बुधवार को छिंदवाड़ा आगमन पर उन्होंने पत्रकारों से अपने अनुभव सांझा किए। उभरते हुए कलाकारों को संदेश दिया कि लक्ष्य बनाओ और तब तक मेहनत करते रहो जब तक लक्ष्य मिल न जाए। उन्होंने कहा कि जीवन में ऐसा भी समय आता है जब आप अपने लक्ष्य से भटकते हो, लेकिन वह समय परीक्षा की घड़ी होती है उसमें पास हुए तो आपको अपना लक्ष्य मिल जाएगा। कलाकार ने कहा कि मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। एक समय ऐसा भी आया जब मैंने दूसरा व्यवसाय शुरु कर दिया था, लेकिन मेरा मन हमेशा रंगमंच पर ही रहा। मैंने इसे कभी नहीं छोड़ा। टीवी कलाकार के साथ पंकज सोनी एक कहानीकार भी हैं। आने वाले दिनों में उनकी कहानी ‘तितली’ और ‘जहर’ पर भी फिल्म निर्माण होने जा रहा है। ‘जहर’ की स्क्रिप्ट जब लिखी गई थी तो वो फिल्म थिएटर के लिए लिखी गई थी, लेकिन अब वेब सीरीज के हिसाब से स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। पंकज सोनी ने कहा कि छिंदवाड़ा के युवाओं में असीमित प्रतिभा है, बस उसे निखारने की आवश्यकता है। नए परिवेश में जिले के युवाओं को भी अभिनय क्षेत्र में काम करने का काफी मौका मिलेगा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान पंकज सोनी के परिजनों के अलावा रोहित रुसिया, सचिन वर्मा, शेफाली शर्मा संजय औरंगाबादकर, फैजल अफजल कुरैशी सहित बड़ी संख्या में रंगकर्मी मौजूद रहे।

Home / Chhindwara / Artist: टीवी कलाकार ने मुंबई को लेकर कही यह बात, सांझा किए अनुभव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो