scriptAwareness: हमारी इस ताकत को बताने मंच पर उतरे विद्यार्थी, दिया यह संदेश | Awareness: Students came on stage to show this power | Patrika News
छिंदवाड़ा

Awareness: हमारी इस ताकत को बताने मंच पर उतरे विद्यार्थी, दिया यह संदेश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

छिंदवाड़ाJan 27, 2020 / 12:03 pm

ashish mishra

Awareness: हमारी इस ताकत को बताने मंच पर उतरे विद्यार्थी, दिया यह संदेश

Awareness: हमारी इस ताकत को बताने मंच पर उतरे विद्यार्थी, दिया यह संदेश


छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोट की ताकत बताई। विद्यार्थी ऋतिक, जेबा, साक्षी, प्रगति, रागिनी, अंजली एवं आकांक्षा ने नाटक के द्वारा मतदान में निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मतदान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। मतदान प्रश्नोत्तरी का संचालन देव चौरसिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक यादव ने विद्यार्थियों को संबोध्ेिात किया। कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भारत में हर साल मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दिन इसलिए भी है क्योंकि इसके माध्यम से युवाओं में जागरूकता फैलाई जाती है ताकि वे एक जिम्मेदार व्यक्ति को अपना वोट दे सकें और देश के विकास में भाग ले सकें। एक वोट से सरकार बनती भी है और गिरती भी। हमें वोट की ताकत को पहचाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पॉलिटेक्निक छात्र परिषद् की अध्यक्ष काजल साहू ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी जरुरी है। इस अवसर पर एसएस बघेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी नीलम खासकलम, राकेश कावरे, दिव्या गुप्ता, आकांक्षा बुनकर, शाइस्ता मंसूरी सहित अन्य स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Home / Chhindwara / Awareness: हमारी इस ताकत को बताने मंच पर उतरे विद्यार्थी, दिया यह संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो