scriptनुकसान का पहले मुआवजा दिया जाए | Be compensated | Patrika News
छिंदवाड़ा

नुकसान का पहले मुआवजा दिया जाए

32 केवी लाइन के खेतों से गुजरने की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन किसानों की खेती नुकसान का भरपाई कर पहले मुआवजा दिया जाए।

छिंदवाड़ाFeb 01, 2019 / 05:32 pm

Sanjay Kumar Dandale

baran

bijali

बोरगांव . पंचायत भवन में 132 केवी लाइन की समस्या को लेकर किसानो एवं प्रशासन के बीच दो घंटे बातचीत हुई। बोरगांव क्षेत्र में 11 केवी एवं 33 केवी लाइन से किसानों के खेतों में पहले से ही गई है, लेकिन अब 132 केवी लाइन किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है। इस समस्या को लेकर किसान मोहन बोबड़े, गणपत पिंपलकर, नंदकिशोर घानोड़े, राजकुमार ताजने ने प्रशासन को अवगत कराया कि 132 केवी लाइन के खेतों से गुजरने की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन किसानों की खेती नुकसान का भरपाई कर पहले मुआवजा दिया जाए। इस दौरान तहसीलदार, थाना प्रभारी, 132 केवी लाइन के इंजीनियर राजेंद्र चकोले, सीएस ठाकुर, सरपंच चंपाबाई परिहार, उपसरपंच गया प्रसाद सोनी समेत ग्राम के किसान मौजूद रहे।
विज्ञान प्रयोगशाला की स्वीकृति
परासिया . शासकीय कन्या शाला चांदमेटा में कक्षा बारहवीं की छात्राओं को जूनियर कक्षाओं की छात्राओं ने विदाई देने कार्यक्रम आयोजित किया। सीनियर छात्राओं ने अध्ययन को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्राओं को नियमित अध्ययन तथा परीक्षा तैयारी के संबंध में अनुभव बताएं। शाला स्टाफ एवं जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। विधायक ने शाला में विज्ञान प्रयोगशाला के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत की। कार्यक्रम में विधायक सोहन वाल्मिक, नगर परिषद अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल, बीआरसी संतोष डेहरिया, प्राचार्य बत्रा सहित शिक्षक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो