scriptBoard exam: खराब प्रदर्शन पर स्कूलों को नोटिस, जिले में 90 स्कूल किए गए चिह्नित | Patrika News
छिंदवाड़ा

Board exam: खराब प्रदर्शन पर स्कूलों को नोटिस, जिले में 90 स्कूल किए गए चिह्नित

– 40 फीसद से कम परिणाम वाले 10 वीं के 57 एवं 12 वीं के 33 स्कूल चिह्नित

छिंदवाड़ाMay 02, 2024 / 05:50 pm

prabha shankar

DEO chhindwara

DEO chhindwara

Board Exam Result माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 10 वीं के 24822 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 15029 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा 12 वीं के 20431 विद्यार्थियों में से 12501 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। ऐसी स्थिति में जिले का कक्षा 10 वीं का 60.5 फीसद और 12 वीं का 61.2 फीसद परीक्षा परिणाम रहा। दोनों ही कक्षाओं में लगभग 39-39 फीसद विद्यार्थी या तो अनुत्तीर्ण हो गए या पूरक में आ गए। इनमें जिले के ऐसे स्कूल शामिल हैं जिन्होंने अपना परीक्षा परिणाम 40 से भी कम दिया है। कक्षा 10 में ऐसे 57 एवं कक्षा 12 वीं में 33 स्कूल चिह्नित किए गए हैं। जिला शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कक्षा दसवीं में कम परिणाम वाले स्कूल


छिंदवाड़ा: पिंडरईकलां, सागरपेशा, भैंसादंड, जम्होड़ी पंडा, रोहनाकलां, साखजटामा, नोनिया करबल, खापाकला, जनसेवक, कन्या बरारीपुरा सहित दस स्कूल।
जुन्नारदेव: गल्र्स स्कूल दमुआ, मोरकुंड, सांगाखेडा, राखीकोल, टेकाढाना, डोरलीकला जुन्नारेदव जामई, एकलमा सानी, कुकरपानी, बगडारी जामई सहित नौ स्कूल।
चौरई: आमझिरी, सांख, बांसखेरा, हाईस्कूल चौरई, टॉप, ब्वॉयज स्कूल चांद, रामगढ़, सहित सात स्कूल।
तामिया: बह्मनी, माहुलझिर, सिंधोली, चावलपानी, खिरेटी, जमुनिया सहित छह स्कूल।
परासिया – कचराम, चांदामेटा, थावरी दामोदर, नवीन स्कूल, मेदामालखापा सहित 5 स्कूल।
सौंसर: गल्र्स स्कूल सौंसर, सावंगा, खांड सिवनी, लोधीखेड़ा, सती अनुसया माता बिछुआ बग्गू सहित पांच स्कूल।
अमरवाड़ा: ब्वॉयज स्कूल अमरवाड़ा, लहगडुआ जागीर, हिर्री, सीनियर बेसिक, सहित चार स्कूल।
हर्रई: रातामाटी, भेड़ा, ओझलढाना, चिलक सहित चार स्कूल।
पांढुर्ना: बड़चिचोली, उर्दू स्कूल पांढुर्ना, सावरगांव, चांगोबा सहित चार स्कूल।
मोहखेड़: गल्र्स स्कूल महलपुर, मुजावर, बीजागोरा सहित तीन स्कूल।

हर्रई: केवल सात फीसद परिणाम
कक्षा 10 में जहां छिंदवाड़ा विकासखंड के सबसे अधिक स्कूल शामिल हैं, वहीं बिछुआ के एक भी स्कूल ने 40 फीसद से कम परीक्षा परिणाम नहीं दिया है। यहां सबसे कम रिजल्ट बिछुआ के धनेगांव स्कूल का 43 फीसद रहा। जबकि हर्रई के चिलक हाईस्कूल में परीक्षा परिणाम सात फीसद रहा। चिलक में 14 विद्यार्थी में से 1 उत्तीर्ण हुआ, तीन विद्यार्थी पूरक एवं 10 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए।
https://www.patrika.com/chhindwara-news/toppers-tips-students-should-not-get-confused-by-many-books-published-by-different-publications-18660794

कम परिणाम वाले यह हैं 12 वीं के 33 स्कूल


सौंसर: सती अनुसया माता बिछुआ बग्गु, बेरडी, गल्र्स स्कूल सौंसर, सावंगा, गल्र्स स्कूल लोधीखेड़ा, गांगतवाड़ा, बैरागढ़, आदर्श स्कूल सहित आठ स्कूल।
अमरवाड़ा: मरकावाड़ा, हिर्री, लछुआ, सिंगोड़ी, लहगडुआ जागीर सहित पांच स्कूल।
जुन्नारदेव: ब्वॉयज नंदन, राखीकोल, रामपुर, मॉडल स्कूल, सहित 4 स्कूल
परासिया: पगारा, ब्वॉयज चांदामेटा, गल्र्स स्कूल बडक़ुही, रविशंकर शुक्ला नपा स्कूल सहित चार स्कूल।
हर्रई: रातामाटी, बटकाखापा, चिलक सहित तीन स्कूल।
मोहखेड़: लावाघोघरी, हीरावाड़ी सहित दो स्कूल।
पांढुर्ना: बड़चिचोली, चांगोबा सहित दो स्कूल।
छिंदवाड़ा: एसएएफ, साख जटामा सहित दो स्कूल
चौरई: बदगांव, सांख सहित दो स्कूल
तामिया: कुर्सीढाना का एक स्कूल।

सौंसर: सभी विद्यार्थी हुए असफल
कक्षा 12 वीं में भी बिछुआ विकासखंड के एक भी स्कूल शामिल नहीं है। बिछुआ का कक्षा 12 वीं का न्यूनतम परीक्षा परिणाम 49.33 फीसद है, सौंसर के शासकीय आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल बानाबाकोडा में 9 में से 6 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए जबकि तीन पूरक हुए। एक भी विद्यार्थी पास नहीं हुआ। वहीं परासिया के रविशंकर शुक्ला नगर पालिका स्कूल में शामिल 12 में से एक विद्यार्थी फस्र्ट डिविजन में पास हुआ। नौ फेल हो गए दो को पूरक आई है।
इनका कहना है
जिले के 40 फीसद से कम परीक्षा परिणाम देने वाले कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं के शासकीय संस्थाओं को नोटिस जारी किया गया है। इन विद्यालयों की समीक्षा करते हुए सुधारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
– जीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा

Hindi News/ Chhindwara / Board exam: खराब प्रदर्शन पर स्कूलों को नोटिस, जिले में 90 स्कूल किए गए चिह्नित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो