scriptBudding artist: जीवंत अभिनय कर कलाकारों ने दर्शकों की बटोरी सराहना | Budding artist: The actors appreciated the audience by acting | Patrika News
छिंदवाड़ा

Budding artist: जीवंत अभिनय कर कलाकारों ने दर्शकों की बटोरी सराहना

बैल का सार्थक अभिनय प्रकाश चौरे ने किया।

छिंदवाड़ाAug 03, 2021 / 11:45 am

ashish mishra

Budding artist: जीवंत अभिनय कर कलाकारों ने दर्शकों की बटोरी सराहना

Budding artist: जीवंत अभिनय कर कलाकारों ने दर्शकों की बटोरी सराहना

छिंदवाड़ा. नाट्य संस्था ओम मंच पर अस्तित्व द्वारा एफडीडीआई सभागार में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय नाट्य समारोह ‘खेड़ा महोत्सव’ का सोमवार को समापन हो गया। अंतिम दिन पांचवी प्रस्तुति के रूप में छिंदवाड़ा की चर्चित नाट्य संस्था अनंत मारकंडेय नाट्य रंगोत्थान समिति द्वारा प्रेमचंद की विशिष्ट कहानी पंच परमेश्वर का आंचलिक अंदाज में मंचन किया गया। जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा। नाटक का पहली बार निर्देशन कर रहे अजय चौकसे के बेजोड़ जबरदस्त प्रस्तुति दी। नाटक में अलगू चौधरी की प्रधान भूमिका में आदित्य माहोरे ने अभिनय में जान डाल दी। जुम्मन शेख का असरदार किरदार बेहतरीन कलाकार विकल्प मालवी ने निभाया। खाला का जीवंत अभिनय अस्समद खान ने किया। समझू साहू के तौर पर अनिल डेहरिया खूब जमे। सूत्रधार के पात्र में नाटक की कड़ी जोडऩे का काम अमन रस संस्था के सचिव अनिमेष दुबे ने बखूबी किया। ग्रामीण बने योगेश साहू और आशुतोष भलावी ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी। बैल का सार्थक अभिनय प्रकाश चौरे ने किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ सदस्य शशांक दुबे ने किया। सभी का आभार संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र आचार्य ने व्यक्त किया। छिंदवाड़ा के वरिष्ठ रंगकर्मी डॉक्टर पवन नेमा के बेहतरीन निर्देशन में नाटक ‘सद्गति’ का मंचन देख दर्शकों की तालियां कब नाटक का हिस्सा बन गईं, पता ही नही चला। खेड़ा महोत्सव के समापन प्रस्तुति को सार्थकता देते हुए ‘सद्गति’ की बेहद खूबसूरत प्रस्तुति के बाद आयोजन का समापन हो गया। नाटक में दुखिया का जानदार अभिनय फैजल अफरोज कुरैशी ने किया। झुरिया बनी तृप्ति विश्वकर्मा के मार्मिक अभिनय ने दर्शकों को झकझोर के रख दिया। पंडित का जोरदार अभिनय नाटक के निर्देशक और संस्था किरदार संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पवन नेमा ने किया। पंडिताइन के तीखे तेवर पलक टेखरे ने दिखाए वहीं चिरखू के किरदार में वरिष्ठ रंगकर्मी विजय आनंद दुबे ने संवेदनशील अभिनय का गहरा अनुभव दर्शकों को हुआ। धनिया की भूमिका पल्लवी साहू ने निभाई। यजमान बने नवीन जुम्हारे। पंडित के लडक़े के तौर पर बाल कलाकार रुद्रांश विश्वकर्मा दर्शकों को बेहद पसंद आए। नाटक के दौरान प्रकाश संयोजन यश साहू, रूप सज्जा नेहा बानिया, वस्त्र विन्यास शिवानी बानिया, मंच व्यवस्था आलेश बघेल, ध्वनि फैजल कुरैशी ने संभाली।

Home / Chhindwara / Budding artist: जीवंत अभिनय कर कलाकारों ने दर्शकों की बटोरी सराहना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो