scriptपिछले वर्ष की अपेक्षा कमजोर रहा कक्षा दसवीं का रिजल्ट, जानें वजह | Class X results were weaker than last year, know the reason | Patrika News
छिंदवाड़ा

पिछले वर्ष की अपेक्षा कमजोर रहा कक्षा दसवीं का रिजल्ट, जानें वजह

प्रदेश में नहीं बन सकी जगह, संभाग में तीसरे स्थान पर आया छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ाJul 05, 2020 / 02:36 pm

Dinesh Sahu

पिछले वर्ष की अपेक्षा कमजोर रहा कक्षा दसवीं का रिजल्ट, जानें वजह

पिछले वर्ष की अपेक्षा कमजोर रहा कक्षा दसवीं का रिजल्ट, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने शनिवार दोपहर 12 बजे कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें इस वर्ष प्रदेश की मेरिट सूची में जिले से कोई भी विद्यार्थी जगह नहीं बना पाया तथा जिले में भी शासकीय की तुलना में निजी स्कूलों के बच्चे प्रवीण्य सूची में शामिल हुए है। इस वर्ष जिले का 66.27 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया गया है, जो विगत वर्ष की अपेक्षा 1.62 प्रतिशत कम है।
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद्र चौरगड़े ने बताया कि संभाग में जिला तीसरे स्थान पर है तथा उत्र्तीण प्रतिशत भी अन्य जिलों की अपेक्षा बेहतर है। डीइओ चौरगड़े ने बताया कि प्रदेश का 62.84 प्रतिशत तथा संभाग का 62.36 प्रतिशत बोर्ड ने जारी किया है।
वहीं हमेशा की तरह बालकों से अच्छा बालिकाओं ने सफलता हासिल की है। बोर्ड के परिणाम में कुल 28 हजार 16 विद्यार्थियों के नाम दर्ज थे, जिनमें से 27 हजार 697 ने परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 5490 अनुत्तीर्ण तो 3848 को पूरक मिली है।

जिले में इन्होंने किया नाम रोशन –


प्रथम स्थान पर – 1. अर्चना कॉन्वेंट परासिया से यश पिता कन्हैया गढ़ेवाल (प्राप्तांक 393/400)
2. श्रीराम हाई स्कूल चांद से रिशिका पिता रामनारायण चौरसिया (प्राप्तांक 393/400)
द्वितीय स्थान पर – 1. संत जोसफ हाईस्कूल छिंदवाड़ा से खुशी पिता राजकुमार कुशवाह (प्राप्तांक 392/400)

2. न्यू आराधना कॉन्वेंट परासिया से नावेद पिता मोहम्मद नासिर अहमद (प्राप्तांक 294/300)

तृतीय स्थान पर – 1. सरस्वती हाई स्कूल पांढुर्ना से धनश्री पिता चंद्रशेखर उमाठे (प्राप्तांक 391/400)
2. शासकीय हाई स्कूल सिरेगांव से मंजू पिता लवकुश वमा (प्राप्तांक 391/400)

Home / Chhindwara / पिछले वर्ष की अपेक्षा कमजोर रहा कक्षा दसवीं का रिजल्ट, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो