scriptलौटी ठंड: हवा के झोंकों ने कंपकंपाया | Cold return: air shocks shiver | Patrika News
छिंदवाड़ा

लौटी ठंड: हवा के झोंकों ने कंपकंपाया

रात का पारा ९ डिग्री पर आया

छिंदवाड़ाMar 01, 2019 / 06:47 pm

chandrashekhar sakarwar

winter news update

winters in jodhpur, setrawa news, Winter News in hindi, weather news update, jodhpur news, jodhpur news in hindi

छिंदवाड़ा. मौसम के संधिकाल के समय में लगातार होते वायुमंडलीय परिवर्तन से तापमान स्थिर नहीं रह रहा है। दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर नीचे हो रहा है तो रात का पारा भी लगातार गिर रहा है। दिन में चटकीली धूप के बाद शाम होते-होते हवा में ठंडक घुल रही है और देर रात से लेकर सुबह आठ बजे तक ठंडी हवा के झोंके कंपकंपाहट छुड़ा रहे हैं। वर्तमान में रात का पारा नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है जो इस मौसम में सामान्य न्यूनतम तापमान से चार डिग्री कम है। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात भी ठंडी रही। गुरुवार की सुबह जब लोग टहलने निकले तो हाथ पैर और कानों को ढंककर निकले। दोपहर को भी कभी धूप तो कभी छांव का खेल बादल और सूरज के बीच में चलता रहा। मौसम विभाग हालांकि अधिकतम तापमान अगले एक सप्ताह के दौरान भी ज्यादा बढऩे की सम्भावना नहीं बता रहा है। शिवरात्रि के आसपास आसमान में फिर बादल छा जाते हैं और गरज-चमक के साथ बारिश होती रही है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च का पहले सप्ताह भी मौसम में ठंडक घुली रहेगी। इस बीच हवाएं तेज चलने लगी हैं। वर्तमान में १० से १४ किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं शहर में चल रहीं हैं।

Home / Chhindwara / लौटी ठंड: हवा के झोंकों ने कंपकंपाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो