scriptबेरोजगारी को लेकर विशेषज्ञ ने बताई कड़वी सच्चाई, पढि़ए पूरी खबर | college | Patrika News
छिंदवाड़ा

बेरोजगारी को लेकर विशेषज्ञ ने बताई कड़वी सच्चाई, पढि़ए पूरी खबर

विशेषज्ञ विजय कुसुम्बे ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।

छिंदवाड़ाFeb 17, 2019 / 01:16 pm

ashish mishra

patrika

बेरोजगारी को लेकर विशेषज्ञ ने बताई कड़वी सच्चाई, पढि़ए पूरी खबर


छिंदवाड़ा. शासकीय कॉलेज चांद में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा ‘कॅरियर निर्माण’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ विजय कुसुम्बे ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कहा कि रोजगार की कोई समस्या नहीं है, सिर्फ वे ही बेरोजगार हैं जिनके पास कोई हुनर नहीं है। युवा अपने उद्देश्य को जितनी जल्दी समझ लें उतनी जल्दी वे अपनी ऊर्जा को लक्ष्य पर फोकस कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। युवाओं के अंदर अकूत ऊर्जा संचित होती है। जरूरत है उसे महसूस कर लक्ष्य पर केंद्रित करने की। उन्होंने आगे कहा कि आत्मानुभूति सबसे बड़ी प्रेरणा होती है। विशिष्ट वक्ता कनेर सिंह ने कहा कि ईश्वर ने हमारे अंदर हर कला डाली है। उसका अनुभव कर हम कॅरियर की अपार ऊचाइयां छू सकते हैं। प्राचार्य डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि सही समय पर, सही मार्गदर्शन से छात्रों को मनचाहा जॉब मिल सकता है। सेमिनार प्रभारी डॉ. अमर सिंह ने कहा कि जब तक आप अपने अंदर रोजगार प्राप्ति की आग पैदा नहीं करेंगे, तब तक उन्हें सफलता हासिल नहीं होगी। हर छात्र कर्म द्वारा अपनी भाग्य रेखा बना सकता है। जब अंदर का ज्वालामुखी फूटेगा, तब कॅरियर बनाने की अद्भुत शक्ति संचारित होगी। आज के प्रतिस्पर्धी युग में छात्र अपने समय, कर्म व धन का निवेश सही तरीके से करके मनचाही मंजिल प्राप्त कर सकते हैं। इस दुनियां में असंभव कुछ भी नहीं है। जहां प्रयासों की ऊंचाई अधिक होती है, वहां नसीबों को झुकना पड़ता है। सेमिनार में प्रो. रजनी कवरेती ने कॅरियर के विभिन्न विकल्पों पर विचार कर अपनी अभिरूचि अनुसार चुनाव करने पर बल दिया। सेमिनार में प्रो. प्रकाश नागले, प्रो. योगेश अहिरवार, प्रो. चन्द्रशेखर उसरेठे, प्रो. राजकुमार पहाड़े व सुनील पाटिल ने भी अपने उद्बोधन में छात्रों को कॅरियर के दर्जनों क्षेत्रों में काम करने के उपाय सुझाए। छात्रों की ओर से मुकेश वर्मा, दुर्गेश सिंगारे, पूजा सोनी, कीर्ति, सोनिया यादव, कुसुम सोनी, मनोज, नेहा कहार एवं दीपिका सोनी ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन व आभार प्रदर्शन प्रभारी अधिकारी डॉ. अमर सिंह ने किया।

Home / Chhindwara / बेरोजगारी को लेकर विशेषज्ञ ने बताई कड़वी सच्चाई, पढि़ए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो