scriptCollege admission: गुणानुक्रम एवं आरक्षण के आधार पर सीट आवंटित, 14 तक मौका | College admission 2021 | Patrika News
छिंदवाड़ा

College admission: गुणानुक्रम एवं आरक्षण के आधार पर सीट आवंटित, 14 तक मौका

अधिकतर संकाय में लगभग 80 प्रतिशत सीट आवंटित कर दी गई है।

छिंदवाड़ाSep 12, 2021 / 01:21 pm

ashish mishra

College: पीजी कॉलेज को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के शिफ्ट होने का इंतजार

College: पीजी कॉलेज को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के शिफ्ट होने का इंतजार

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में सत्र 2021-22 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के दूसरे चरण के अंतर्गत गुणानुक्रम एवं आरक्षण के आधार पर लिस्ट जारी कर दी है। अधिकतर कॉलेजों में प्रथम चरण के बाद बची सीट में से अधिकतर संकाय में लगभग 80 प्रतिशत सीट आवंटित कर दी गई है। हालांकि जिले के दो मुख्य पीजी एवं गल्र्स कॉलेज में स्नातक में कुछ संकाय ऐसे भी हैं जिसमें अभी भी काफी सीट रिक्त है। दूसरे चरण में जिन आवेदक विद्यार्थियों को सीट आवंटित हो गई है, उन्हें 14 सितंबर तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। तभी उनका प्रवेश मान्य होगा। वहीं दूसरी तरफ जिन आवेदक विद्यार्थियों को मनपसंद कॉलेज में सीट आवंटन नहीं हुआ है अब उन्हें 17 सितंबर से शुरु होने वाले सीएलसी चरण तक इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस बार कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर में तीन चरण में ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा रही है। स्नातक में प्रवेश का पहला चरण 1 से 25 अगस्त तक आयोजित किया गया। वहीं दूसरा चरण 28 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस चरण में 28 अगस्त से 3 सितंबर तक अपंजीकृत आवेदकों को ऑनलाइन पंजीयन कराने का मौका दिया गया था। वहीं पूर्व से पंजीकृत एवं प्रवेश निरस्त कराने वाले आवेदकों को इस तिथि में ही विषय समूह का विकल्प देना था। 29 अगस्त से 5 सितंबर तक ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। 10 सितंबर को विभाग ने प्रवेश लिस्ट जारी की।

Home / Chhindwara / College admission: गुणानुक्रम एवं आरक्षण के आधार पर सीट आवंटित, 14 तक मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो