scriptकॉलेज में छह घंटे इंतजार के बाद निराश घर लौटे विद्यार्थी, फिर लगानी होगी दौड़ | college admission | Patrika News
छिंदवाड़ा

कॉलेज में छह घंटे इंतजार के बाद निराश घर लौटे विद्यार्थी, फिर लगानी होगी दौड़

विभाग ने शाम 6 बजे कॉलेजों को जानकारी उपलब्ध कराई।

छिंदवाड़ाAug 20, 2019 / 11:54 am

ashish mishra

patrika

कॉलेज में छह घंटे इंतजार के बाद निराश घर लौटे विद्यार्थी, फिर लगानी होगी दौड़


छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक में प्रवेश के लिए सोमवार को शाम पांच बजे तक कॉलेजों को पंजीकृत एवं दस्तावेज सत्यापन कराने वाले आवेदक विद्यार्थियों की जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में सुबह से लिस्ट देखने कॉलेज पहुंचे आवेदक विद्यार्थी लगभग छह घंटे इंतजार के बाद घर लौट गए। हालांकि विभाग ने शाम 6 बजे कॉलेजों को जानकारी उपलब्ध कराई। कॉलेजों द्वारा मंगलवार को कैटेगरी वाइज एवं गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थी प्रवेश की आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक में प्रवेश का अंतिम(सीएलसी) चरण 5 अगस्त से आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोमवार को कॉलेजों को प्रवेश लिस्ट जारी करनी थी, लेकिन विभाग द्वारा जानकारी उपलब्ध न कराने से अब एक दिन की देरी हो चुकी है। मंगलवार को लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को 27 अगस्त तक कॉलेज में आवश्यक दस्तावेज जमा कर प्रवेश की शेष प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके पश्चात सीट रिक्त होने की स्थिति में गुणानुक्रम के आधार पर वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 28 से 31 अगस्त तक पूरी की जाएगी।

अंतिम दिन कराए दस्तावेज सत्यापन
स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए सोमवार को काफी संख्या में आवेदक विद्यार्थियों ने शासकीय कॉलेज में पहुंचकर दस्तावेज सत्यापन कराया। अब कॉलेज 21 अगस्त को प्रवेश सूची जारी करेगा। जिसके बाद विद्यार्थी 22 से 28 अगस्त के बीच कॉलेज पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेंगे। निर्धारित अवधि तक आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी अगर प्रवेश नहीं लेते हैं तो रिक्त सीटों को अनारिक्षत मानते हुए कॉलेज शेष वेटिंग आवेदक विद्यार्थियों की प्रवेश सूची जारी करेगा। यह प्रक्रिया 29 से 31 अगस्त तक पूरी की जाएगी।

Home / Chhindwara / कॉलेज में छह घंटे इंतजार के बाद निराश घर लौटे विद्यार्थी, फिर लगानी होगी दौड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो