scriptCorona effect: जनता के लिए साइकिल से निकले कलेक्टर और एसपी, कही यह बात | Corona effect 2021 | Patrika News
छिंदवाड़ा

Corona effect: जनता के लिए साइकिल से निकले कलेक्टर और एसपी, कही यह बात

जागरुकता साइकल रैली का आयोजन किया गया।

छिंदवाड़ाSep 27, 2021 / 03:30 pm

ashish mishra

Corona effect: जनता के लिए साइकिल से निकले कलेक्टर और एसपी, कही यह बात

Corona effect: जनता के लिए साइकिल से निकले कलेक्टर और एसपी, कही यह बात


छिंदवाड़ा. जिले में टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को टीके की प्रथम डोज लगाने के प्रचार-प्रसार के लिए नगर में जागरुकता साइकल रैली का आयोजन किया गया। रैली पुलिस ग्राउंड से यातायात थाना होते हुए कर्बला चौक, रॉयल चौक, गणेश चौक, राम मंदिर, बड़ा इमामबाड़ा, गोलगंज, पुराना छापाखाना, बरारीपुरा, फव्वारा चौक होते हुए पुलिस ग्राउंड पहुंची। यही पर रैली का समापन किया गया। रैली में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने सहभागिता की। साइकल रैली में शामिल जिले के नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन किया। रैली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, एसडीएम अतुल सिंह आदि ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी विनीता नेटी और राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रिया ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर साइकल रैली का शुभारंभ किया। रैली के दौरान कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत 27 सितंबर को कोविड-19 टीके की प्रथम डोज से छूटे हुए लोगों के लिए अंतिम महाअभियान है। इसके बाद कोविड-19 की द्वितीय डोज लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा। जो व्यक्ति प्रथम डोज के लिए शेष रह गए हैं उन्हें स्वयं आगे आकर अब टीका लगवाना पड़ेगा।
रैली के साथ चली वैन, तत्काल लगाया टीका
साइकल रैली के साथ टीकाकरण यूनिट की मोबाइल वैन भी चल रही थी। जो व्यक्ति कोविड-19 का टीका लगवाना चाहते थे, उनको तत्काल ही प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया। रैली के दौरान मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में महिलाओं ने बड़ी संख्या में टीका लगवाया। टीकाकरण के दौरान अधिकारियों ने टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों को ‘मैने वैक्सीन लगवा ली’ स्लोगन लिखे हुये मास्क लगाए और अन्य व्यक्तियों को भी वितरित किए। साथ ही फलों का वितरण भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो