scriptCorona virus effect: 13 सदस्य रोज 8 घंटे जरुरतमंदों के लिए करते हैं मेहनत, देते हैं दस्तक | Corona virus effect: Work hard for the needy for 8 hours every day | Patrika News
छिंदवाड़ा

Corona virus effect: 13 सदस्य रोज 8 घंटे जरुरतमंदों के लिए करते हैं मेहनत, देते हैं दस्तक

विभिन्न माध्यमों से लोगों को खाना वितरित कर रहे हैं।

छिंदवाड़ाMay 02, 2020 / 11:32 am

ashish mishra

Corona virus effect: 13 सदस्य रोज 8 घंटे जरुरतमंदों के लिए करते हैं मेहनत, हर दिन देते हैं दस्तक

Corona virus effect: 13 सदस्य रोज 8 घंटे जरुरतमंदों के लिए करते हैं मेहनत, हर दिन देते हैं दस्तक


छिंदवाड़ा. लॉकडाउन में कोई भूखा न सोए इस सोच के साथ सक्षम व्यक्ति एवं संगठन विभिन्न माध्यमों से लोगों को खाना वितरित कर रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे भारत स्काउट एवं गाइड छिंदवाड़ा ओपन ग्रुप। ग्रुप द्वारा 8 अप्रैल से प्रतिदिन जरुरतमंदों को भोजन बांटकर जरुरतमंदों की सेवा की जा रही है। ग्रुप लीडर एस श्रीनिवास डोरा ने बताया कि प्रतिदिन सुबह पांच बजे से ही खाना बनाने की तैयारी शुरु हो जाती है। रेलवे स्टेशन स्थित स्काउड गाइड कार्यालय में खाना बनाया जाता है। सुबह 11 बजे तक खाना तैयार होता है। इसके बाद खाने की पैकिंग कर दोपहर 12 बजे से फुटपॉथ, बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न वार्डों में गरीबों को भोजन बांटा जाता है। ग्रुप लीडर ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन लगभग 8 घंटे इस काम में दे रहे हैं। इस दौरान सभी सदस्य स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हैं। ग्रुप में स्काउट मास्टर राजू यादव, दीपक राजपूत, प्रशांत कुमार साहू, रोवर लीडर प्रमोद पाटिल, रोवर अमल यादव, सोनू कहार, सर्विस रोवर राजकुमार तिवारी, महेश यादव, दीपक वर्मा, राजेश वर्मा, राणा सरकार, अंजुम निशा आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं। अभियान को सफल बनाने में छिंदवाड़ा स्टेशन परिसर के कई रेलवे कर्मचारियों ने भोजन सामग्री देने में अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Home / Chhindwara / Corona virus effect: 13 सदस्य रोज 8 घंटे जरुरतमंदों के लिए करते हैं मेहनत, देते हैं दस्तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो