script20 दौर में होगी मतगणना | Counting will be done in 20 rounds | Patrika News
छिंदवाड़ा

20 दौर में होगी मतगणना

23 मई को होने जा रही इस मतगणना को लेकर छिंदवाड़ा जिला प्रशासन सक्रिय और सजग नजर आ रहा है।

छिंदवाड़ाMay 21, 2019 / 05:53 pm

Sanjay Kumar Dandale

Representatives of candidates monitor EVM and VVPET

अधिग्रहण आदेश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र. 119 नरसिंहपुर ने जारी किया है।

जुन्नारदेव . 23 मई को होने जा रही इस मतगणना को लेकर छिंदवाड़ा जिला प्रशासन सक्रिय और सजग नजर आ रहा है इसी कड़ी में आज जिले के कलेक्टर भरत यादव का नगर आगमन हुआ। जनपद पंचायत सभागार, जुन्नारदेव में आयोजित इस विचार विमर्श के दौरान राजनीतिक दलो के स्थानीय प्रमुखजन, जनप्रतिनिधि मतगणना अभिकर्ता मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि 23 मई को छिंदवाड़ा स्थित स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना से जुड़ी समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है यहां पर मतगणना से जुड़े समस्त प्रावधानों की जानकारी जिला कलेक्टर भरत यादव ने उपस्थित सभासदों को दी । कलेक्टर भरत यादव ने इस बात पर भी भरोसा जताया की इस दफा चुनाव परिणाम को जल्द घोषित किए जाने का प्रयास में सफलता हाथ लग जाएगी। इस दौरान एसडीएम रोशन राय, तहसीलदार कमलेशराम नीरज, सीईओ सीएल अहिरवार, मास्टर ट्रेनर आर.डी. वाडिवा सहित समस्त आला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर भरत यादव ने इस बैठक में बताया कि जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के कुल 278 पोलिंग बूथों की मतगणना कुल 20 दौर में पूरी होगी। इस मतगणना के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा समस्त मतगणना अभिकर्ताओं सहित कर्मचारियों को शुद्ध ठंडा पेय जल का वितरण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल पर मेडिकल दस्ता, आपातकालीन दवाएं सहित कैंटीन की भी व्यवस्था की जा रही है। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट का प्रयोग वर्जित होगा।
परासिया. लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नियम की जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। शासकीय कन्या शाला परासिया में जिला कलेक्टर भरत यादव तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट को निर्धारित समय सीमा के पूर्व मतगणना स्थल पहुंचने और इवीएम तथा वीवी पेट मशीन द्वारा मतों की गणना प्रक्रिया से अवगत कराया गया। विधानसभा वार इवीएम और वीवी पेट मशीन में दर्ज मतों की गणना के नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान पोलिंग एजेंटो के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया गया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजेश शाही, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत राय, भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष श्रीचंद यदुवंशी, नरेन्द्र विश्वकर्मा, हरि वर्मा, वीरबहादुर सिंह, आशीष सिंकदरपुरे, कमलेश मालवी, सुखनंदन जावरे, राजू पवार सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / 20 दौर में होगी मतगणना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो