scriptहोटल-ढाबों पर आबकारी का छापा, दो पर मामला दर्ज | crime | Patrika News
छिंदवाड़ा

होटल-ढाबों पर आबकारी का छापा, दो पर मामला दर्ज

आबकारी की इस कार्यवाही से ढाबों में हडक़ंप मच गया।

छिंदवाड़ाApr 24, 2019 / 12:04 pm

ashish mishra

up news

कोलकाता में करोड़ों की ठगी करने वाला अपराधी आजमगढ़ से गिरफ्तार


छिंदवाड़ा. लोकसभा एवं छिंदवाड़ा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी अमला ने सोमवार रात पन्द्रह से अधिक होटल-ढाबा पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान दो ढाबों पर शराब का अवैध व्यवसाय करते हुए पाया गया। आबकारी की इस कार्यवाही से ढाबों में हडक़ंप मच गया। रघुवंशी ढाबा और मलंग ढाबा पर शराब का अवैध व्यवसाय करने पर आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। अमले ने ग्लोरी ढाबा, लकी ढाबा, शाही ढाबा, दुर्गेश ढाबा, प्रिंस ढाबा, महाकाल ढाबा, साहू ढाबा सहित अन्य ढाबों की भी सघन जांच की। कार्यवाही के दौरान एडीईओ अमिताभ त्रिपाठी, बीएल उईके, प्रधान आरक्षक बीएम शर्मा, आरक्षक अशोक शर्मा, जगदीश डहरवाल सहित अन्य शामिल रहे।
आत्महत्या मामले में पति पर मामला दर्ज
छिंदवाड़ा. चांद थाना क्षेत्र में 2 मार्च 2019 की रात 27 वर्षीय अंजनी डेहरिया के आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच के बाद पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव सोनारी मोहगांव निवासी अंजलि डेहरिया ने 2 मार्च की रात घर में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच में अंजलि के आत्महत्या का कारण पति गंगाराम डेहरिया द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करना सामने आया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो