scriptCrime: साइबर कैफे में हो रहा था यह गलत काम, छापामार कार्यवाही में हुआ खुलासा | Crime: This wrong thing was happening in cyber cafe | Patrika News
छिंदवाड़ा

Crime: साइबर कैफे में हो रहा था यह गलत काम, छापामार कार्यवाही में हुआ खुलासा

आरोपियों को रेलवे न्यायालय जबलपुर के समक्ष पेश किया जाएगा।

छिंदवाड़ाOct 06, 2019 / 12:58 pm

ashish mishra

Crime: साइबर कैफे में हो रहा था यह गलत काम, छापामार कार्यवाही में हुआ खुलासा

Crime: साइबर कैफे में हो रहा था यह गलत काम, छापामार कार्यवाही में हुआ खुलासा


छिंदवाड़ा. रेलवे सुरक्षा बल छिंदवाड़ा एवं पुणे द्वारा शहर के दो अलग.अलग जगहों से रेलवे टिकटों की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए छापामार कार्यवाही की गई। आरपीएफ छिंदवाड़ा थाना प्रभारी मितेश सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक पीएल जुमड़े, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, आरक्षक कपिल बघेल, सूरत पांडे के साथ पीएम कंप्यूटर, खजरी रोड दुकान पर छापा मारा गया। यहां से अवैध रूप से बनाये गए रेल टिकटए दुकान में मौजूद कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल जब्त किया गया। जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पाई गई। दुकान संचालक पीर मोहम्मद पिता शेख पातालेशवर निवासी छिंदवाड़ा को रेलवे अधिनियम की धारा 143 का दोषी पाकर गिरफ्तार किया गया। वही पुणे रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा लाल बाग इलाके में श्रीवास्तव साइबर कैफे पर छापा मारा गया और वहां के संचालक नवीन श्रीवास्तव को रेलवे टिकटों की ऑनलाइन कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया। आरोपी से भी बड़ी मात्रा में रेलवे टिकट बरामद हुए तथा दुकान में रखे गए कंप्यूटर, प्रिंटर इत्यादि उपकरणों को जब्त किया गया। जिनकी कुल कीमत पचास हजार पाई गई। आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर अपराध संख्या 150/19 दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को रेलवे न्यायालय जबलपुर के समक्ष पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि शनिवार को पूरे नागपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अभियान चलाया गया।

Home / Chhindwara / Crime: साइबर कैफे में हो रहा था यह गलत काम, छापामार कार्यवाही में हुआ खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो