scriptअम्बेडकर जयंती पर आज धम्म रैली के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम | Cultural Program with the Dhamma Rally on Ambedkar Jayanti | Patrika News
छिंदवाड़ा

अम्बेडकर जयंती पर आज धम्म रैली के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम

आयोजन : समता बौद्ध विहार में होगी सामूहिक बुद्ध वंदना, रंगोली, मेहंदी व कुर्सी दौड़

छिंदवाड़ाApr 14, 2019 / 01:09 am

Rajendra Sharma

Ambedkar Jayanti

बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मनाने में जुटे भाजपाई दलित बस्तियों में डालेंगे डेरा जानेंने समस्यायें

छिंदवाड़ा. बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती पर शहर के समता बौद्ध विहार परासिया रोड में धम्म रैली के साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन प्रात: नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक किया जाएगा।
समता विकास समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि कार्यक्रम मप्र अजाक्स संघ की छिंदवाड़ा इकाई, डॉ भीमराव अंबेडकर समता विकास समिति, एससी, एसटी, ओबीसी संघ, भीमसेना, रविदास समाज आदि के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहेब की जयंती मनाई जाएगी।
निर्धारित जयंती कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, 9.30 बजे सामूहिक बुद्ध वंदना और 10 बजे अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में केक काटा जाएगा। प्रात: 10.30 बजे से महिलाओं के लिए रंगोली मेहंदी एवं संगीतमय कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, प्रात: 11 बजे से सांस्कृृतिक कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे से विशिष्ट अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के संघर्षमय जीवन एवं युवा पीढ़ी में सामाजिक एकता विषय पर उद्बोधन कार्यक्रम होगा।
दोपहर दो बजे से भोजन दान का कार्यक्रम होगा। सायं चार बजे से रैली का आयोजन किया जाएगा जो समता बौद्ध विहार परासिया रोड से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुलाबरा चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचेगी, जहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा और संविधान की शपथ ली जाएगी। इसके बाद रैली वापस बौद्ध विहार परासिया रोड में वापस पहुंचेगी। रात्रि आठ बजे से भोजन उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा।

Home / Chhindwara / अम्बेडकर जयंती पर आज धम्म रैली के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो