scriptविधायक पर कार्रवाई की मांग, दिया धरना | Demand for action on MLA, protested | Patrika News
छिंदवाड़ा

विधायक पर कार्रवाई की मांग, दिया धरना

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा एवं जल्द उचित कार्रवाई की मांग की। जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही के संबंध में तीन दिन का समय मांगा।

छिंदवाड़ाJun 02, 2020 / 05:40 pm

Sanjay Kumar Dandale

dharna

dharna

छिंदवाड़ा/सौंसर. 30 मई को कृषि उपज मंडी के सामने किसानों की कपास खरीदी की समस्या पर विधायक के द्वारा बोले गए वाक्यों को लेकर हुए मामले के विरोध में भाजपा ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर विधायक चौरे पर एफआइआर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में तहसील में धरना भी दिया गया। प्रशासन ने कार्यवाही के संबंध में तीन दिन का समय मांगा है। धरने में पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमार, एड. एमएम पूरी, संतोष जैन, एड. हरीश बत्रा, प्रदीप ठाकरे, लोधीखेड़ा, सौंसर, मोहखेड़ मंडल के अध्यक्ष, राहुल नाना भाऊ मोहोड, दर्शन झाड़े, मोरेश्वर मर्सकोले, दिनेश खडतकर, विलास खीरडक़र, केशव पापडक़र आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं मांगों को लेकर तहसीलदार डॉ. अजय भूषण शुक्ला एवं डीएसपी एसपी सिंह को ज्ञापन सौंपा एवं जल्द उचित कार्रवाई की मांग की। जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही के संबंध में तीन दिन का समय मांगा। इसके पश्चात धरना समाप्त किया गया।

Home / Chhindwara / विधायक पर कार्रवाई की मांग, दिया धरना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो