scriptEducation: केवि-टू में समिति ने एनसीसी संचालन की दी अनुमति | Education: Committee gave permission to run NCC | Patrika News
छिंदवाड़ा

Education: केवि-टू में समिति ने एनसीसी संचालन की दी अनुमति

विभिन्न विषयों पर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

छिंदवाड़ाOct 28, 2021 / 01:53 pm

ashish mishra

Education: केवि-टू में समिति ने एनसीसी संचालन की दी अनुमति

Education: केवि-टू में समिति ने एनसीसी संचालन की दी अनुमति

छिंदवाड़ा. कलेक्टर एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-दो छिंदवाड़ा में विद्यालय प्रबंध समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय के प्राचार्य एमपी कुरवेती सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में विद्यार्थियों के कल्याण एवं विद्यालय के उत्थान से जुड़े विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की गई और विभिन्न विषयों पर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में वर्ष 2021-22 के अनुमानित विद्यालय बजट और विद्यालय के विद्यार्थी एवं स्टाफ के लिए विद्यालय विकास निधि से जेम द्वारा फर्नीचर की खरीद पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। नवनिर्मित भवन की पूर्णता एवं हस्तांतरण, नवनिर्मित भवन के मुख्य गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 347 पर गति अवरोधक का निर्माण, विद्यालय में विद्यार्थियों एवं विद्यालय संपत्ति की सुरक्षा हेतु जेम द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाने, विद्यालय के मुख्य गेट के पास मुख्य सडक़ पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाओं के संचालन आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यार्थियों एवं स्टाफ के पीने के पानी के लिए आरओ वाटर फिल्टर लगवाने, भौतिक रसायन विज्ञान प्रयोगशाला के लिए यंत्र एवं सामग्री का कोटेशन द्वारा क्रय करने, विद्यालय में समय-समय पर बिजली गुल होने की स्थिति को देखते हुए इनवर्टर लगवाने और विद्यालय में एनसीसी खोलने की स्वीकृति प्रदाय की गई। अंत में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवं शिक्षक प्रतिनिधि संदीप हलदुलकर ने आभार व्यक्त किया।

Home / Chhindwara / Education: केवि-टू में समिति ने एनसीसी संचालन की दी अनुमति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो