scriptEducation: पैरामेडिकल छात्रों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग, यह है वजह | Education: Paramedical students demand cancellation of examination | Patrika News

Education: पैरामेडिकल छात्रों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग, यह है वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 30, 2021 12:48:31 pm

Submitted by:

ashish mishra

कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

Education: पैरामेडिकल छात्रों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग, यह है वजह

Education: पैरामेडिकल छात्रों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग, यह है वजह


छिंदवाड़ा. पैरामेडिकल कालेज में अध्ध्यनरत विद्यार्थियों ने 1 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर जनरल प्रमोशन देने की मांग को लेकर ओबीसी, एससी, एसटी संयुक्त युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी काफी देर तक कलेक्टर परिसर ही में डटे रहे और जमकर नारेबाजी की। अपर कलेक्टर ने कालेज संचालक को बुलाकर विद्यार्थियों की मांगो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस संबंध में आवश्यक निर्णय लेने की बात कही। कालेज प्रबंधन ने बताया कि जबलपुर विवि में इस संबंध में बैठक चल रही है और शाम तक छात्रों के हित में निर्णय हो जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया कि वर्ष 2019 से महामारी के चलते शैक्षणिक संस्थान बंद थे। ऐसे में अध्यापन कार्य प्रभावित रहा और उनका कोर्स पूर्ण नहीं हो पाया। ऐसी स्थिति में 1 दिसंबर से परीक्षा होने पर परीक्षाफल प्रभावित होगा। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना था कि एक तरफ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में जनरल प्रमोशन दिया गया, परंतु पैरामेडिकल के छात्राओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर परीक्षाएं रद्द नहीं की जाती हैं तो छात्रहित में संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान ओबीसी छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल कहार, वंशीता, वंदना चौधरी, पूजा निम्बुलकर, ईशा सोनी, ऋषि राय, आकाश सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो