scriptEducation: विद्यार्थियों ने निकाली रैली, दिया यह संदेश | Education: Students took out rally | Patrika News
छिंदवाड़ा

Education: विद्यार्थियों ने निकाली रैली, दिया यह संदेश

एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी गई।

छिंदवाड़ाDec 03, 2021 / 10:50 am

ashish mishra

Education: विद्यार्थियों ने निकाली रैली, दिया यह संदेश

Education: विद्यार्थियों ने निकाली रैली, दिया यह संदेश


छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. अमिताभ पांडे के निर्देशन में किया गया। रैली पीजी कॉलेज से शुरू होकर एकता परिसर होते हुए गोद ग्राम खापा भाट पहुंची। यहां लोगो को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ एड्स जागरूकता संबंधी नारे लगाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस सहायक टीम लीडर ललित साहू, नीलेश ब्रम्हने, विवेक सरयाम, शिवम प्रजापति, सोहित, दीपिका वंदेवार सहित अन्य विद्यार्थियों का सहयोग रहा।
पुरानी पेंशन बहाली हेतु बैठक संपन्न
पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिनिधिमंडल की बैठक खजरी रोड स्थित होटल में आयोजित की गई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष विनोद डेहरिया ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों एवं अधिकारियों का बुढ़ापे का सम्मान है। इसे हर हाल में हासिल करना प्रत्येक कर्मचारियों का अधिकार है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के मातृत्व संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद लहरिया के नेतृत्व में चल रहे लगातार आंदोलन में 5 मार्च को बालाघाट में संभागीय पेंशन समागम का आयोजन किया गया है। संघ के प्रतिनिधि राघवेंद्र वसूले ने कहा की छिंदवाड़ा जिले के समस्त पेंशनर भी अधिक से अधिक संख्या में बालाघाट पहुंचे। बैठक में संघ के प्रतिनिधिमंडल में एसके गोदेवार, ताराचंद भलावी, महेश भादे, सत्यभान पटेल, कमलेश चौरासे, प्रहलाद मालवीय, राजेश कपाले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कमलेश चौरासे, प्रहलाद मालवीय, राजेश कपाले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / Education: विद्यार्थियों ने निकाली रैली, दिया यह संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो