scriptसरकारी जमीन पर हो रहा है अतिक्रमण | Encroachment on government land | Patrika News
छिंदवाड़ा

सरकारी जमीन पर हो रहा है अतिक्रमण

नागपुर रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग की आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

छिंदवाड़ाMay 03, 2019 / 05:10 pm

Sanjay Kumar Dandale

Encroachment

Encroachment

बड़चिचोली. यहां से एक किलोमीटर दूर नागपुर रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग की आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है । ग्रामीणों ने इस संबंध में अतिक्रमणकारियों को हटाने ग्राम पंचायत और प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की डाकबेल की भूमि जो शासकीय है। यहां पर नंदू पिता रामराव डिगरसे ने पहले तो कच्चा मकान बनाया और फिर अतिक्रमण किया। बीते कुछ दिनों से इसी भूमि पर पक्का निर्माण किया जा रहा है। गांव के नितिन डिगरसे, मोतीराम डिगरसे, योगराज डिगरसे, देवराव, राहुल डिगरसे, राजु धारपुरे, प्रेमलाल डिगरसे, श्रीराम डिगरसे, गजानन डिगरसे ने ग्राम पंचायत और प्रशासन के साथ ही पुलिस को सूचना देकर इस निर्माण को रोकने और अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। जिससे अन्य लोग अतिक्रमण न कर पाएं।

Home / Chhindwara / सरकारी जमीन पर हो रहा है अतिक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो