scriptविग्रहों की हुई स्थापना | Establishment of deities | Patrika News
छिंदवाड़ा

विग्रहों की हुई स्थापना

शतचंडी महायज्ञ का आयोजन

छिंदवाड़ाFeb 18, 2019 / 04:57 pm

sunil lakhera

Establishment of deities

विग्रहों की हुई स्थापना

छिंदवाड़ा. चंदनगांव स्थित दुर्गा मंदिर में रविवार को शतचंडी महायज्ञ के समापन अवसर पर पूर्णाहुति में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यज्ञ के अंतिम दिन लोगों ने मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां समर्पित की और यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर मंदिर में स्थापित हुए विग्रहों का पूजन अर्चन किया। ध्यान रहे मंदिर के पुननिर्माण के बाद देवी-देवताओं के विग्रहों की स्थापना के मौके पर यहां शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। रविवार को सुबह यज्ञ की पूर्णाहुति हुई और प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन कराया। आरती और प्रसाद वितरण के बाद यहां हरिनाम सत्ता शुरू हुई जो सोमवार को होगी। सोमवार को दोपहर १२ बजे दही लाही के आयोजन के बाद भंडारा शुरू होगा।
विश्वकर्मा मंदिर में अभिषेक- विराट विश्वकर्मा समाज महासंगठन ने रविवार को छोटा बाजार स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में सुबह नौ बजे अभिषेक और हवनपूजन के साथ महाआरती की गई। इस मौके पर सामाजिक बंधुओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बलराम विश्वकर्मा, किशन लाल विश्वकर्मा, रामनाथ विश्वकर्मा, भाउराव विश्वकर्मा, राधेलाल विश्वकर्मा, डा ओमप्रकाश विश्वकर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, ब्रह्मा विश्वकर्मा, भरत विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों और नगर के सामाजिक बंधुओं की मृत्यु पर दो मिनिट का मौन भी रखा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो