scriptकेमिस्ट लीग में खेले गए पांच मुकाबले, शुक्रवार को शानदार आगाज | Five matches played in Chemist League, great start on Friday | Patrika News
छिंदवाड़ा

केमिस्ट लीग में खेले गए पांच मुकाबले, शुक्रवार को शानदार आगाज

छिंदवाड़ा। जिला औषधी विक्रेता संघ की केमिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर केसी बोपचे, सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया उपस्थित थे। इस दौरान जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष संतोष चौरे सचिव अजय मालवीय कोषाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल एवं जिला औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारी एवं समस्त जिले से आई 10 टीम उपस्थित थी।

छिंदवाड़ाFeb 03, 2024 / 05:38 pm

Jitendra Singh Rajput

photo_6190395428571298016_y.jpg

Chemist League

संघ के मीडिया प्रभारी शक्ति दुबे ने बताया कि शुक्रवार को केमिस्ट लीग के पांच मैच खेले गए। जिसमे केमिस्ट लीग का पहला मुकाबला छिंदवाड़ा लायंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छिंदवाड़ा लायंस ने 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य रखा, जिसे पंजाब किंग्स ने बड़ी ही आसानी से पांच ओवर में एक विकेट खोकर बना लिया। दूसरा मैच छिंदवाड़ा टाइगर और उमरानाला इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें छिंदवाड़ा टाइगर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया, बल्लेबाज करने उतरी उमरानाला इलेवन ने 58 रन का टारगेट दिया। जिसे छिंदवाड़ा इलेवन ने 5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। तीसरा मैच छिंदवाड़ा पैंथर व नवेगांव के बीच खेला गया, नवेगांव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग ली, जिसमे छिंदवाड़ा पैंथर ने 8 ओवरों में 83 रन का लक्ष्य रखा, जिसे नवेगांव ने 6 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया। चौथा मैच सिंगोड़ी इलेवन और परासिया इलेवन के बीच खेला गया। परासिया ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। सिंगोड़ी ने 116 का लक्ष्य दिया। परासिया 81 रन ही बना पाई जिसके चलते सिंगोड़ी ने 34 रन से मैच जीत लिया।

Hindi News/ Chhindwara / केमिस्ट लीग में खेले गए पांच मुकाबले, शुक्रवार को शानदार आगाज

ट्रेंडिंग वीडियो