scriptHeavy Rain : इस बांध में लगातार बढ़ रहा पानी, फिर खोले गेट | Heavy Rain: Constantly increasing water in the dam, then open the gate | Patrika News
छिंदवाड़ा

Heavy Rain : इस बांध में लगातार बढ़ रहा पानी, फिर खोले गेट

निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सचेत किया गया है

छिंदवाड़ाSep 01, 2019 / 12:51 am

Rajendra Sharma

rain in chhindwara

rain in chhindwara

छिंदवाड़ा. माचागोरा बांध का पानी शनिवार को 625.18 मीटर पर पहुंच गया। इसके चलते जल संसाधन विभाग को फिर दो गेट 30-30 सेमी के स्तर पर खोलने पड़े। इससे 100 क्यूमेक प्रति सेकण्ड पानी पेंच नदी के निचले इलाकों में छोड़ा गया। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री डैम आशीष महाजन ने बताया कि तामिया, जुन्नारदेव समेत आसपास बारिश से डैम में जलराशि लगातार बढ़ रही है। डैम का सही वाटर लेवल बनाए रखने के लिए दो गेट खोलने पड़े। उन्होंने नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को नदी किनारे न जाने के लिए सचेत किया है। इधर, एक अन्य जानकारी के मुताबिक कन्हरगांव डैम का वाटर लेवल 712.78 मीटर पर पहुंच गया है। इस डैम की अधिकतम क्षमता 713.80 मीटर है।
अभी तक 780.3 मिमी औसत वर्षा

जिले में अभी तक 780.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 676-9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 31 अगस्त को प्रात: आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान 16.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू.अभिलेख ने बताया कि 24 घंटों के दौरान तहसील छिंदवाड़ा में 17, मोहखेड़ में 4.2, तामिया में 42, अमरवाड़ा में 5.2, चौरई में 29.3, हर्रई में 5.4, सौंसर में 15, पांढुर्ना में 26, बिछुआ 33.2, जुन्नारदेव में 0.2, चांद में 33 और उमरेठ में 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 709.2. मोहखेड़ में 688.8, तामिया में 1264.3, अमरवाड़ा में 822, चौरई में 574.9, हर्रई में 851.5, सौंसर में 680.8, पांढुर्ना में 690.1, बिछुआ में 588.6, परासिया में 766,5, जुन्नारदेव में 1102.2, चांद में 546,2 और उमरेठ में 864.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Home / Chhindwara / Heavy Rain : इस बांध में लगातार बढ़ रहा पानी, फिर खोले गेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो