scriptनगरीय प्रशासन को भेजी खाली रिपोर्ट, अब अक्टूबर में चुनाव की उम्मीद | Hope for elections in October | Patrika News
छिंदवाड़ा

नगरीय प्रशासन को भेजी खाली रिपोर्ट, अब अक्टूबर में चुनाव की उम्मीद

पंचायतों के नकारने पर अमरवाड़ा, बिछुआ का नहीं हो पाया परिसीमन

छिंदवाड़ाMay 06, 2019 / 11:16 pm

prabha shankar

There will be a change in the urban bodies

There will be a change in the urban bodies

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा नगरपालिका और बिछुआ नगर पंचायत में आसपास की ग्राम पंचायत को जोडऩे का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है। दो पंचायतों द्वारा शामिल होने से इनकार करने के बाद इन निकायों का परिसीमन नहीं हो पाएगा। इन्हें वर्तमान सीमा क्षेत्र में ही संभवत: अक्टूबर में चुनाव कराने होंगे। शहरी विकास परियोजना द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग को जिले से कोई परिसीमन का प्रस्ताव न होने की रिपोर्ट दे दी गई है।
विभागीय जानकारी के मुताबिक अमरवाड़ा नगरपालिका द्वारा पहले पड़ोस की पंचायत पिपरिया राजगुरू को निकाय सीमा में सम्मिलित करने का प्रस्ताव किया गया था लेकिन दोनों निकायों की परिषद में अलग-अलग दल के लोग काबिज होने के कारण बात नहीं बन सकी। पंचायत ने निकाय में शामिल होने से मना कर दिया। इसी तरह का प्रस्ताव बिछुआ नगर पंचायत का था। इसमें झामटा पंचायत को शामिल करने की बात की जा रही थी। विपरीत राजनीतिक विचारधारा होने पर पंचायत पदाधिकारियों ने अपनी स्वीकृति नहीं दी। इससे मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया। इसी तरह चांदामेटा नगर पंचायत को नगरपालिका बनाने का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा गया है। इस पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने पर निर्णय लिया जाएगा। अमरवाड़ा,बिछुआ,चांदामेटा समेत अन्य निकायों में पंचवर्षीय पूरा होने पर अक्टूबर में संभावित चुनाव बताए जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो