scriptशिक्षक नदारद तो कहीं कोर्स अधूरा | If the teacher is missing then the course is incomplete | Patrika News
छिंदवाड़ा

शिक्षक नदारद तो कहीं कोर्स अधूरा

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शाला जुनापानी का निरीक्षण किया। यहां दो शिक्षकों में से एक गौतम पाटील के पंजी में हस्ताक्षर थे, परंतु अनुपस्थित थे। सूचना पंजी में कोई सूचना नहीं थी। न ही कोई आवेदन था। संस्था में छात्र उपस्थिति अच्छी थी।वहीं एकीकृत शासकीय स्कूल गुजरखेड़ी में सभी शिक्षक उपस्थित थे। कक्षा सात का पाठ्यक्रम शेष था।

छिंदवाड़ाDec 12, 2023 / 09:37 pm

Rahul sharma

class.jpg

If the teacher is missing then the course is incomplete

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना . विकासखंड शिक्षा अधिकारी योगीराज वानोड़े ने प्राथमिक शाला जुनापानी का निरीक्षण किया। यहां दो शिक्षकों में से एक गौतम पाटील के पंजी में हस्ताक्षर थे, परंतु अनुपस्थित थे। सूचना पंजी में कोई सूचना नहीं थी। न ही कोई आवेदन था। संस्था में छात्र उपस्थिति अच्छी थी। छात्रों का पाठ्यक्रम पूर्ण पाया गया। वहीं एकीकृत शासकीय स्कूल गुजरखेड़ी में सभी शिक्षक उपस्थित थे। कक्षा सात का पाठ्यक्रम शेष था। उन्होंने पूर्ण करने के लिए कहा। छात्रों का अभ्यास साधारण पाया गया। बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाले ऑटो व वाहनों की पुलिस ने जांच की। बेतरतीब ढंग से बच्चों को ऑटो में बिठाया जाना पाया गया। चालक के दोनों ओर भी बच्चे असुरक्षित ढंग से बैठे मिले। पुलिस ने लगभग एक दर्जन ऑटो पर चालानी कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी। इसी तरह स्कूल वैन के दस्तावेजों की जांच की। थाना निरीक्षक अजय मरकाम न बताया दिन भर चले अभियान में 34 वाहनों के चालान किए गए। इनमें सर्वाधिक स्कूलों से जुड़े ऑटो है। इसी तरह मुख्य सडक़ पर खड़े दो ट्रकों सहित मोटरसाइकिल और कार चालकों पर कार्रवाई कर यातायात अवरूद्ध नहीं करने की चेतावनी दी।

Hindi News/ Chhindwara / शिक्षक नदारद तो कहीं कोर्स अधूरा

ट्रेंडिंग वीडियो