scriptसीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंचेगी आरपीएफ | indian railway | Patrika News
छिंदवाड़ा

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंचेगी आरपीएफ

शुरुआती जांच में आरपीएफ को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

छिंदवाड़ाDec 17, 2018 / 12:07 pm

ashish mishra

patrika news

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंचेगी आरपीएफ


छिंदवाड़ा. रेलवे चार फाटक पर हाइटगेज क्षतिग्रस्त करने के मामले में आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि शुरुआती जांच में आरपीएफ को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। प्रभारी मनीष यादव ने बताया कि चार फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारी एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। किसी ने भी हाइटगेज टूटते हुए नहीं देखा। अब सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि रेलवे क्रॉसिंग पर हाइटगेज सुरक्षा की दृष्टि से लगाया जाता है। किसी वाहन की ऊंचाई अगर हाइटगेज से अधिक होती है तो वह क्रॉसिंग पार नहीं कर सकता। इसके पीछे वजह यह है कि क्रॉसिंग के ऊपर हाइटेंशन लाइन है। वाहन इस लाइन के चपेट में न आए इस वजह से क्रॉसिंग से कुछ दूर पहले ही रेलवे द्वारा दोनों तरफ हाइटगेज लगाया जाता है। बीते दिनों हाइटगेज किसी अज्ञान वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो
गया था।
दो घंटे देरी से आई पेंचवैली पैसेंजर
पेंचवैली फास्ट पैसेंजर रविवार को निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से सुबह 6.30 बजे छिंदवाड़ा एवं डेढ़ घंटे देरी से सुबह ७.४० बजे भंडारकुंड पहुंची। ऐसे में भंडारकुंड से बैतूल पैसेंजर डेढ़ घंटे देरी से रवाना की गई। हालांकि ट्रेन के सुबह नौ बजे छिंदवाड़ा पहुंचने पर पातालकोट एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल देने पैसेंजर को लगभग दो घंटे प्लेटफॉर्म पर खड़ा रखा गया। एक्सप्रेस के परासिया पहुंचने के बाद पैसेंजर बैतूल के लिए रवाना हुई। बैतूल पैसेंजर लगभग साढ़े तीन घंटे की देरी से परासिया दोपहर 12 बजे पहुंची। वहीं दिन में अन्य ट्रेन के आवागमन भी प्रभावित हुए। टे्रन के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Home / Chhindwara / सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंचेगी आरपीएफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो