scriptInnovation: इस युवा ने फ्लाईओवर के नीचे किया ऐसा काम, आप भी करेंगे तारीफ | Innovation: Youth innovated | Patrika News
छिंदवाड़ा

Innovation: इस युवा ने फ्लाईओवर के नीचे किया ऐसा काम, आप भी करेंगे तारीफ

पर्यावरण प्रदूषण को काफी हद तक रोका जा सकता है।

छिंदवाड़ाJun 06, 2020 / 02:14 pm

ashish mishra

Innovation: इस युवा ने फ्लाईओवर के नीचे किया ऐसा काम, आप भी करेंगे तारीफ

Innovation: इस युवा ने फ्लाईओवर के नीचे किया ऐसा काम, आप भी करेंगे तारीफ


छिंदवाड़ा. आधुनिकता के युग में खत्म होती हरियाली हर किसी के लिए चिंता का विषय है। ऐसे समय में इस विषय पर अगर युवा सोच जागृत हो जाए तो फिर पर्यावरण प्रदूषण को काफी हद तक रोका जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया पर्यावरण प्रेमी अंशुल शुक्ला ने। पेशे से कर सलाहकार युवा अंशुल ने बताया कि कुछ वर्ष पहले चारफाटक में फ्लाई ओवर की नींव रखी गई और हरे भरे वृक्ष काट दिए गए। फ्लाई ओवर का निर्माण होने के बाद हर तरफ कंक्रीट की ही दिखाई देती थी। फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण शुरू हो गया। ऐसे में हमने ब्रिज के नीचे ही सुंदर उद्यान लगाने का सोचा और इसके लिए प्रयास शुरू किया। निगम ने भी अंशुल का सहयोग किया और उद्यान के लिए मंजूरी दी। कुछ ही दिन में एक सुंदर उद्यान बन गया, जिसका नाम स्वामी विवेकानंद उद्यान रखा गया। उद्यान में वृक्षों को पानी देने और संभालने की जवाबदारी अंशुल ने ली और उद्यान में पीपल, नीम, आंवला, अकोना, अनार, जासवन, गुलाब, एलोवीरा, तुलसी और कई प्रकार के सुंदर एवं उपयोगी पौधे लगाए गए हैं। चारफाटक क्षेत्र की सुंदरता विवेकानंद उद्यान के कारण देखते ही बनती है। और पास से निकलने पर सूंदर फूलों की खुशबू आकर्षित करती है। अंशुल कहते हैं कि अगर हम सभी इसी प्रकार से अपने क्षेत्र में खाली जगह पर वृक्ष लगाने एवं उसको पालने का निश्चय करें तो अपने क्षेत्र को सुंदर बना सकते हैं और पर्यावरण को शुद्ध करने में सहायक बन सकते हैं ।

Home / Chhindwara / Innovation: इस युवा ने फ्लाईओवर के नीचे किया ऐसा काम, आप भी करेंगे तारीफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो