script‘मस्ती की पाठशाला’ पूर्व विद्यार्थियों ने ताजा की यादें | 'Masti Ki Pathshala' alumni brings back memories | Patrika News
छिंदवाड़ा

‘मस्ती की पाठशाला’ पूर्व विद्यार्थियों ने ताजा की यादें

प्राचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

छिंदवाड़ाAug 19, 2019 / 10:31 am

chandrashekhar sakarwar

patrika

‘मस्ती की पाठशाला’ पूर्व विद्यार्थियों ने ताजा की यादें

पूर्व विद्यार्थियों ने ताजा की यादें
‘मस्ती की पाठशाला’ में गुलजार हुआ १९८२ का बैच, संजोए लम्हें

छिंदवाड़ा. शासकीय आदर्श बहुउद्देशीय उमावि छिंदवाड़ा में रविवार को सत्र १९८२ से १९८५ बैच के विद्यार्थियों की मस्ती की पाठशाला लगी तथा एक बार फिर उस समय की पाठशाला गुलजार हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित हुए पूर्व विद्यार्थियों ने कई यादों के लम्हों को संजोया। दरअसल उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में 1982 से 1985 के वाणिज्य संकाय के पहले बैच के छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया गया था। इसमें पूर्व प्राचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
३४ वर्ष बाद उक्त बैच के विद्यार्थी एकत्रित होकर उत्साहित दिखे
बताया जाता है कि लगभग ३४ वर्ष बाद उक्त बैच के विद्यार्थी एकत्रित होकर उत्साहित दिखे। समारोह में दिवंगत शिक्षक और सहपाठी छात्रों को श्रद्धांजलि दी गई तथा परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान स्कूल के पूर्व प्राचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो