scriptMeeting: इस वजह से एक मंच पर जुटे पूर्व सैनिक एवं वीर नारियां, पढ़ें पूरी खबर | Meeting: Because of this, ex-soldiers gathered on one stage | Patrika News
छिंदवाड़ा

Meeting: इस वजह से एक मंच पर जुटे पूर्व सैनिक एवं वीर नारियां, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा इकाई का गठन किया गया

छिंदवाड़ाDec 06, 2021 / 12:59 pm

ashish mishra

Meeting: इस वजह से एक मंच पर जुटे पूर्व सैनिक एवं वीर नारियां, पढ़ें पूरी खबर

Meeting: इस वजह से एक मंच पर जुटे पूर्व सैनिक एवं वीर नारियां, पढ़ें पूरी खबर


छिंदवाड़ा. पूर्व सैनिक कल्याण समिति के तत्वावधान में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य जिले के पूर्व सैनिकों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना रहा। बैठक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की छिंदवाड़ा इकाई का गठन किया गया, जिसमें देवेंद्र ढोबलेकर, नारायण प्रसाद मालवीय, देव करण डेहरिया, जीडी पाठक, विनीत मंडराह को संरक्षक, सूबेदार मोहन घंगारे को अध्यक्ष, रविंद्र चौधरी उपाध्यक्ष, सूबेदार पीपी शुक्ला को महामंत्री, दिलीप डिगरसे को मंत्री, बालक राम डोंगरे को संगठन मंत्री, उदय भान उइके को सह संगठन मंत्री, सतीश विश्वकर्मा को मीडिया प्रभारी, हितेश सूर्यवंशी को कार्यालय प्रमुख, रेशम डिगरसे से को सह कार्यालय प्रमुख तथा राकेश तिरगाम को सह मीडिया प्रमुख बनाया गया। इस मौके पर समस्त जिले से आए पूर्व सैनिक उनके आश्रित एवं वीर नारियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के जीवन में आने वाली समस्याओं के निदान के विषय में भी जानकारी दी गई। इसी तरताम्य में राष्ट्रीय स्तर की पूर्व सैनिक समिति, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों का छिंदवाड़ा आगमन हुआ। जबलपुर से आए संगठन के प्रांत महामंत्री सार्जेंट रमेश पांडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। परिषद के उद्देश्यों की जानकारी दी। कहा कि परिषद का गठन पूर्व सैनिकों को संगठित कर रचनात्मक कार्यों द्वारा देश और समाज में योगदान हेतु किया गया है। प्रमुख उद्देश्य देश की सुरक्षा के प्रति निरंतर चैतन्यता का वातावरण बनाना, सशस्त्र सैनिकों के विषय में जानकारी बढ़ाकर सद्भाव और सहयोग की भावना विकसित करना, सामाजिक चुनौतियों को साहस पूर्वक स्वीकार कर मिल जुल कर समाधान करना तथा दिवंगत सैनिकों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की देखभाल करना है। कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन मंत्री बीपी तिवारी, रीवा से संयुक्त मंत्री सुरेश धर द्विवेदी, जबलपुर से कोषाध्यक्ष आरके यादव, जबलपुर कार्यकारिणी से केशव प्रसाद ने भी अपने विचार रखे। संचालन सतीश विश्वकर्मा एवं संयोजन पूर्व सैनिक अर्जुन पवार ने किया।

Home / Chhindwara / Meeting: इस वजह से एक मंच पर जुटे पूर्व सैनिक एवं वीर नारियां, पढ़ें पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो