scriptअब कॉलेजों में भी होगी जनसुनवाई, प्राचार्य सुनेंगे विद्यार्थियों की फरियाद | mp higher education | Patrika News
छिंदवाड़ा

अब कॉलेजों में भी होगी जनसुनवाई, प्राचार्य सुनेंगे विद्यार्थियों की फरियाद

समाधान शिविर में विद्यार्थी अपनी समस्त शिकायतें रख सकेंगे।

छिंदवाड़ाFeb 17, 2019 / 12:41 pm

ashish mishra

patrika

अब कॉलेजों में भी होगी जनसुनवाई, प्राचार्य सुनेंगे विद्यार्थियों की फरियाद

छिंदवाड़ा. पुलिस एवं प्रशासन स्तर पर आयोजित हो रहे जनसुनवाई की तर्ज पर अब कॉलेजों में भी प्रत्येक मंगलवार को समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय एवं अशासकीय(अनुदान एवं गैर अनुदान प्राप्त) कॉलेज प्राचार्यों को दिए हैं। समाधान शिविर में विद्यार्थी अपनी समस्त शिकायतें रख सकेंगे। जिसका निराकरण समय पर प्राचार्यों को कराना होगा। विभाग अपर आयुक्त वेद प्रकाश ने प्राचार्यों को भेजे गए पत्र में कहा है कि कॉलेजों में विद्यार्थियों को कई समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसमें परीक्षा परिणाम समय पर घोषित न होने, विद्यार्थियों को मूल अंकसूची प्राप्त न होना, अंकसूची में त्रुटि सुधार, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, नामांकन प्रमाण पत्र, उपाधि प्रमाण पत्र, फीस वापसी, पात्रता प्रमाण पत्र एवं अन्य प्राप्त शिकायत शामिल है। विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए अपर आयुक्त ने कॉलेजों एवं विवि परिसर में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। शिविर में लंबित शिकायत के साथ तत्काल प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही उसी दिन करनी होगी। विशेष प्रकरण अगर होगा तो इसके लिए प्राचार्य संबंधित विद्यार्थी को एक सप्ताह में निराकरण करने की लिखित सूचना देंगे। शिविर के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न स्तर पर उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

Home / Chhindwara / अब कॉलेजों में भी होगी जनसुनवाई, प्राचार्य सुनेंगे विद्यार्थियों की फरियाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो