scriptमुख्यमंत्री के गृह जिले में पदस्थ एसपी ने स्कूल संचालकों को दिया संदेश | mp police | Patrika News
छिंदवाड़ा

मुख्यमंत्री के गृह जिले में पदस्थ एसपी ने स्कूल संचालकों को दिया संदेश

छात्र सुरक्षा व्हीकल एक्ट पर एसपी मनोज राय ने संचालकों को सम्बोधित किया।

छिंदवाड़ाJan 14, 2019 / 01:12 pm

ashish mishra

patrika

मुख्यमंत्री के गृह जिले में पदस्थ एसपी ने स्कूल संचालकों को दिया संदेश


छिंदवाड़ा. मप्र अशासकीय स्कूल परिवार द्वारा स्कूल के संचालन में होने वाली समस्याओं एवं स्कूल सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य के लिए एक दिवसीय कार्यशाला निजी होटल में आयोजित की गई। कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्यालय संचालकों ने अपनी सहभागिता दी। कार्यशाला का शुभारंभ सुबह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विनोद तिवारी ने मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके पश्चात विषय विशेषज्ञ कटनी से आए राजेश मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए। छात्र सुरक्षा व्हीकल एक्ट पर एसपी मनोज राय ने संचालकों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय संचालकों को व्हीकल एक्ट की जानकारी होना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए आने-जाने के लिए उपयोग हो रहे स्कूल बस में प्रशिक्षक वाहन चालक, वाहन की फिटनेश सहित सुरक्षा के सभी इंतजाम होना चाहिए। इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी सुदेश सिंह ने भी यातायात के नियमों की जानकारी दी। फीस एक्ट पर विस्तृत चर्चा कटनी से आए मोहन नागवानी ने की। वहीं पास्को एक्ट पर बाल कल्याण समिति के सदस्य श्यामल राव ने कहा कि विद्यालय संचालकों को पास्को एक्ट की जानकारी होना बेहद जरूरी है। विद्यालय के दस्तावेज का संधारण विषय पर आरएल निगम ने विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन जुगल मिश्रा ने किया।

Home / Chhindwara / मुख्यमंत्री के गृह जिले में पदस्थ एसपी ने स्कूल संचालकों को दिया संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो