scriptMp psc exam: मंगलसूत्र की हुई सूक्ष्मता से जांच, जूता-सैंडल भी उतरवाए | MP PSC EXAM 2023 | Patrika News
छिंदवाड़ा

Mp psc exam: मंगलसूत्र की हुई सूक्ष्मता से जांच, जूता-सैंडल भी उतरवाए

16 परीक्षा केन्द्रों पर एमपी पीएससी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

छिंदवाड़ाDec 19, 2023 / 12:31 pm

ashish mishra

Mp psc exam: मंगलसूत्र की हुई सूक्ष्मता से जांच, जूता-सैंडल भी उतरवाए

Mp psc exam: मंगलसूत्र की हुई सूक्ष्मता से जांच, जूता-सैंडल भी उतरवाए

छिंदवाड़ा. मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय और अनुविभाग के 16 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा दो सत्रों सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में जिले के 6 हजार 881 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन पहले सत्र में 1585 एवं दूसरे सत्र में 1625 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने पहला पेपर आसान बताया। वहीं दूसरा पेपर थोड़ा कठिन था। अधिकतर परीक्षार्थियों ने पेपर न ज्यादा आसान और न ज्यादा कठिन बताया।
संयुक्त कलेक्टर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि परीक्षा में एक भी नकल प्रकरण नहीं बना। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इससे पहले कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया। सुबह 9 बजे से पहले ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पहुंच गए। उनकी कड़ी जांच हुई। परीक्षा में मोबाइल, केलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री, जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित था। इसके बावजूद भी कई परीक्षार्थी जूते-मोजे, चप्पल, सैंडल पहनकर पहुंच गए। ऐसे में उन्हें सारे सामान बाहर ही छोडऩा पड़ा। क्लचर, घड़ी, बैंड, बेल्ट, चश्मे, पर्स, टोपी भी उतरवा दिए गए। मंगलसूत्र सहित अन्य आभूषण कलावा, रक्षासूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर ही उन्हें प्रवेश दिया गया। हालांकि इसे परीक्षार्थी परेशान हुए।

Hindi News/ Chhindwara / Mp psc exam: मंगलसूत्र की हुई सूक्ष्मता से जांच, जूता-सैंडल भी उतरवाए

ट्रेंडिंग वीडियो