scriptअस्पताल में नहीं है शुगर टेस्ट किट | No Sugar Test Kit | Patrika News
छिंदवाड़ा

अस्पताल में नहीं है शुगर टेस्ट किट

सिविल अस्पताल में शुगर टेस्ट की किट नहीं होने से मरीज परेशान हो गए है।

छिंदवाड़ाJun 02, 2019 / 06:04 pm

Sanjay Kumar Dandale

Sugar Test Kit

Sugar Test Kit

पांढुर्ना. सिविल अस्पताल में शुगर टेस्ट की किट नहीं होने से मरीज परेशान हो गए है। लगभग एक माह से शुगर टेस्ट की किट उपलब्ध नहीं हुई है। कई बुजुर्ग मरीज इसके लिए अस्पताल आते है लेकिन उन्हें बेरंग लौटना पड़ रहा है।
शनिवार को एक बुजुर्ग महिला सिविल अस्पताल में इस जांच के लिए बीएमओ डॉ. अशोक भगत पर बिफर पड़ी। बुजुर्ग महिला का कहना था कि एक माह से वह इस जांच के लिए परेशान हो रही है। अस्पताल में निशुल्क जांच के नाम सुविधाएं नदारद है। इस बीच कई बुजुर्गों ने बताया कि उन्हें भी हर माह जांच के लिए डॉक्टरों ने कहा है लेकिन जांच कर के नहीं दी जा रही है।
बीएमओ डॉ. अशोक भगत का कहना है कि हमने डिमांड कर रखी है परंतु जिले में ही किट उपलब्ध नहीं है। रोगी कल्याण समिति से किट खरीदने की कोशिश की मगर बाजार में जो किट उपलब्ध है वह अस्पताल की मशीन में मैच नहीं कर रही है।

Home / Chhindwara / अस्पताल में नहीं है शुगर टेस्ट किट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो