scriptलोकसभा निर्वाचन की तैयारियां | Preparations for Lok Sabha Elections | Patrika News
छिंदवाड़ा

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां

भवन को लोक सभा निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित कर लिया गया है

छिंदवाड़ाFeb 13, 2019 / 11:16 am

chandrashekhar sakarwar

PATRIKA

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां

वीवीपेट की एफएलसी जारी

छिंदवाड़ा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां चल रहीं हैं। जिला पंचायत सभागार में दो फरवरी से इवीएम की एफएलसी चालू है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग सक्सेना ने मंगलवार को नोडल अधिकारी इवीएम अजीत तिर्की की देख-रेख में चल रहे इवीएम की एफएलसी कार्य का
निरीक्षण किया।
तिर्की ने बताया कि बेल के 14 इंजीनियरों द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के समक्ष यह कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि उपलब्ध मशीनों के पांच प्रतिशत मशीनों का मॉक पोल किया गया। दोपहर बाद वीवीपेट की एफएलसी का कार्य प्रारम्भ किया गया है जो आगामी छह दिनों तक चलेगा। परमानंद पुनर्वास केंद्र का अधिग्रहण
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने चक्कर रोड स्थित परमानंद हॉस्पिटल और पुनर्वास केंद्र के चिह्नांकित भवन को अधिग्रहित किया गया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन में इवीएम मशीनों की एफएलसी , सीलिंग और सामग्री वितरण कार्य के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत इस चिह्नांकित
भवन को लोक सभा निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित कर लिया गया है । उन्होंने
परमानंद हॉस्पिटल/पुनर्वास
केंद्र के अधीक्षक को आदेश दिए है कि चिह्नांकित भवन की
चाबी तत्काल जिला
निर्वाचन कार्यालय को
उपलब्ध कराएं।

Home / Chhindwara / लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो