scriptRailway: 22 माह बाद एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी पेंचवैली, यह है पूरा मामला | Railway: Pench Valley will run as an express after 22 months | Patrika News
छिंदवाड़ा

Railway: 22 माह बाद एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी पेंचवैली, यह है पूरा मामला

परिचालन रविवार से छिंदवाड़ा से शुरु हो जाएगा।

छिंदवाड़ाJan 16, 2022 / 12:10 pm

ashish mishra

RAILWAY--बढ़ते कोरोना मामलों से रेलवे फिर हुआ अलर्ट, होगी सख्ती

RAILWAY–बढ़ते कोरोना मामलों से रेलवे फिर हुआ अलर्ट, होगी सख्ती

छिंदवाड़ा. 22 माह बाद पेंचवैली ट्रेन का परिचालन रविवार से छिंदवाड़ा से शुरु हो जाएगा। हालांकि इस ट्रेन में यात्रा करने पर यात्रियों को अपनी जेब ज्यादा ढील करनी पड़ेगी। इस ट्रेन में एक्सप्रेस का किराया लगेगा। इसकी वजह यह है कि रेलवे ने पेंचवैली फास्ट पैसेंजर को अब पेंचवैली एक्सप्रेस में बदल दिया है। इस ट्रेन का स्टापेज भी कम कर दिया गया है। पहले पेंचवैली फास्ट पैसेंजर छिंदवाड़ा से इंदौर तक कुल 48 छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकती थी, लेकिन अब पेंचवैली एक्सप्रेस 33 छोटे-बड़े स्टेशन पर रूकेगी। इसमें छिंदवाड़ा, गांगीवाड़ा, खिरसाडोह, परासिया, जुन्नारदेव, मरकाढाना, नवेगांव, बरेलीपार, बोरदई, आमला, बैतूल सहित अन्य स्टेशन शामिल है। बड़ी बात यह है कि पेंचवैली एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर इस बार भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे(रतलाम रेल मंडल) के बीच सामजस्य नहीं दिखा। रेलवे द्वारा इस ट्रेन के इंदौर से छिंदवाड़ा लाने के बाद सुबह साढ़े तीन बजे भंडारकुंड भेजा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि इस ट्रेन का भंडारकुंड भेजे जाने का कोई औचित्य नहीं है। इससे रेलवे को ही घाटा होगा। क्योंकि सुबह साढ़े तीन बजे भंडारकुंड की तरफ एक भी यात्री रेलवे को नहीं मिलेंगे।

यह रहेगा समय
पहले पेंचवैली फास्ट पैसेंजर छिंदवाड़ा से प्रतिदिन रात 9.05 बजे रवाना होती थी और अगले दिन दोपहर 1. 15 बजे इंदौर पहुंचती थी। वहीं इंदौर से यह ट्रेन दोपहर 1 बजे रवाना होती थी और अगले दिन सुबह 4.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचती थी। इस दौरान यह ट्रेन कुल 48 स्टेशनों पर रूकती थी। अब पेंचवैली एक्सप्रेस(ट्रेन नंबर-19344) प्रतिदिन छिंदवाड़ा से रात 10.30 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन परासिया, जुन्नारदेव, नवेगांव, आमला, बैतूल, इटारसी, भोपाल, देवास होते हुए अगले दिन 12.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से यह ट्रेन(नंबर-19343) दोपहर 1.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन भंडारकुंड सुबह 4.50 बजे पहुंचेगी।

पहले और अब के किराए में अंतर
पहले पैंचवैली पैसेंजर में यात्रा करने पर छिंदवाड़ा से आमला तक जरनल किराया 30 रुपए लगते थे, लेकिन अब पेंचवैली एक्सप्रेस में 60 रुपए लगेंगे। इसी तरह छिंदवाड़ा से इटारसी तक 50 रुपए लगते थे अब 95 रुपए लगेंगे। भोपाल तक 70 रुपए लगते थे और अब 125 रुपए लगेंगे। जबकि छिंदवाड़ा से इंदौर तक 105 रुपए लगते थे और अब 180 रुपए लगेंगे। वहीं स्लीपर की ताब करें तो पहले छिंदवाड़ा से भोपाल तक 145 रुपए आरक्षित टिकट का लगता था और अब 25 रुपए लगेगा। इसी तरह छिंदवाड़ा से इंदौर तक स्लीपर टिकट 210 रुपए लगता था जबकि अब पेंचवैली एक्सप्रेस में यात्रा करने पर 325 रुपए लगेगा।

बैतूल तक लगेगा एक्सपे्रस किराया
पहले की तरह ही पेंचवैली ट्रेन की रैक का उपयोग रविवार से प्रतिदिन भंडारकुंड से बैतूल के लिए भी किया जाएगा। यानी भंडारकुंड से बैतूल एवं बैतूल से छिंदवाड़ा के लिए प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। छिंदवाड़ा-बैतूल का किराया 60 रुपए होगा। ट्रेन(नंबर 09590) भंडारकुंड से प्रतिदिन सुबह 6.40 बजे रवाना होगी। इसका छिंदवाड़ा पहुंचने का समय सुबह 7.45 बजे रहेगा। यह ट्रेन दोपहर 12 बजे बैतूल पहुंचेगी। वहीं ट्रेन (नंबर 09589) बैतूल से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे रवाना होगी एवं जुन्नारदेव, परासिया होते हुए रात 8 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। बता दें कि एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने पर न्यूनतम किराया 30 रुपए लगता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो