scriptRailway: रेलवे नहीं बना पाएगा गुड्स यार्ड, भविष्य को लेकर नहीं बनाई योजना | Railway: Railways will not be able to build a goods yard | Patrika News
छिंदवाड़ा

Railway: रेलवे नहीं बना पाएगा गुड्स यार्ड, भविष्य को लेकर नहीं बनाई योजना

स्टेशनों पर दो लुप लाइन और एक मेन लाइन बनाई गई है।

छिंदवाड़ाOct 27, 2021 / 01:49 pm

ashish mishra

bhawani-mandi-railway-station-.jpg

station


छिंदवाड़ा. चौरई रेलवे स्टेशन पर गुड्स यार्ड बनाने की रेलवे की योजना खटाई में पड़ सकती है। इसके अलावा भविष्य में छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर-जबलपुर तक ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में भी दिक्कत होगी। इसकी वजह रेलवे द्वारा छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर तक स्टेशनों पर एक मेन एवं एक लुप लाइन(रेलमार्ग) का निर्माण किया जाना है। बता दें कि छिंदवाड़ा से इतवारी तक स्टेशनों पर दो लुप लाइन और एक मेन लाइन बनाई गई है। ऐसा ही अन्य जगहों पर भी किया गया है। इसके पीछे मंशा यह रहती है कि अगर स्टेशन पर एक से अधिक ट्रेन को खड़ा करना हो तो उसके लिए जगह रहे। इसके बावजूद भी छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर-जबलपुर रेलमार्ग के स्टेशनों पर केवल एक मेन एवं लुप लाइन बनाई गई है। बताया जाता है कि रेलवे का मानना है कि इस रेललाइन पर अधिक ट्रेनों का परिचालन न तो वर्तमान में और न ही भविष्य में होगा। ऐसे में यहां दो लुप एवं एक मेन लाइन बनाने की आवश्यकता अधिकारियों को नहीं समझ में आई। कुछ मिलाकर बिना मास्टर प्लान के ही रेलमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में भविष्य में छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर रेलमार्ग पर अगर ट्रेनों की संख्या बढ़ी तो काफी परेशानी होगी। वहीं दूसरी तरफ रेलवे अधिकारियों द्वारा चौरई रेलवे स्टेशन पर गुड्स यार्ड बनाने की योजना भी इस कमी की वजह से क्रियान्वित नहीं हो पाएगी और अगर हो भी गई तो जब छिंदवाड़ा से चौरई, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर तक यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरु होगा तो गुड्स यार्ड रूकावट बनेगी। ऐसे में रेलवे को गुड्स यार्ड बंद करना होगा।

तीसरी और चौथी लाइन का हो रहा कार्य
रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाएं कुछ ही क्षेत्रों में सिमट कर रह जा रही है। आज जहां देश के विभिन्न जगहों पर तीसरी और चौथी रेल लाइन के कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छिंदवाड़ा इस सुविधा से मरहुम है। छिंदवाड़ा से आमला तक सिंगल रेलमार्ग आने वाले समय में परेशानी का सबब बनेगी। जानकारों की मानें तो रेलवे के पास छिंदवाड़ा के लिए न पहले कोई मास्टर प्लान था और न अब है। भविष्य को लेकर कार्य न होने की वजह से भविष्य में काफी परेशानी होगी। आने वाले समय में छिंदवाड़ा-नागपुर तक ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी। इन लाइन के चालू होते ही नागपुर, छिंदवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव, आमला रेलमार्ग पर ट्रेनों के परिचालन की संख्या भी बढ़ेगी। लेकिन इनके परिचालन में सिंगल रेलमार्ग परेशानी खड़ी करेगी। वहीं दूसरी तरफ वर्ष २०२२ में जबलपुर तक ट्रेनों का परिचालन शुरु हो जाएगा। दोनों ही रुटों पर अभी सिंगल रेलमार्ग ही बनाया गया है।
रेल परिवहन बढ़ेगा तो होगी मुश्किल
जानकारों की मानें तो छिंदवाड़ा से नागपुर एवं जबलपुर तक रेलमार्ग जुड़ जाने से परिवहन भी बढ़ेगा। यानि मालगाड़ी ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसे में सिंगल रेलमार्ग परेशानी खड़ी करेगी। यात्रियों से भरी ट्रेनों को तो किसी स्टेशन पर क्रासिंग कराकर आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन मालगाड़ी के लिए लंबा समय लगेगा।

भविष्य को देखते हुए बनाया जाता है मास्टर प्लान
किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए नियोजन विभाग द्वारा भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए दस से पन्द्रह साल का मास्टर प्लान बनाया जाता है और फिर इसी के अनुसार कार्य होते हैं।

अभी यहां व्यवस्था भी नहीं हुई दुरूस्त
लिंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-तीन पर गुड्स यार्ड बनाया गया है। शुरु में प्लेटफॉर्म साढ़े तीन सौ मीटर लंबा था अब गुड्स यार्ड के लिए ७०० मीटर लंबा प्लेटफॉर्म बनाया गया है। हालांकि यह अभी लेबर रूम, मर्चेन्ट रूम, स्टाफ रूम, पक्की सडक़ बनना शेष है। गुड्स यार्ड में लाइट की व्यवस्था के लिए भी हाईमास्क लगाए जाने हैं। रेलवे ने लिंगा स्टेशन पर गुड्स यार्ड की सभी व्यवस्था दुरूस्त नहीं की है। वहीं चौरई में संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
चौरई में गुड्स यार्ड बना तो होगा फायदा
चौरई रेलवे स्टेशन में गुड्स यार्ड बन जाने से रेलवे को करोड़ों रुपए का फायदा होगा। इसके साथ ही छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रैफिक भी कम हो जाएगा। एक समय में छिंदवाड़ा, लिंगा और चौरई तीनों जगह पर मालगाडिय़ों में सामान की लोडिंग और अपलोडिंग हो सकेगी।

इनका कहना है..
लिंगा रेलवे स्टेशन पर गुड्स यार्ड बन गया है। शेष कार्य पूरे किए जा रहे हैं। चौरई रेलवे स्टेशन पर अभी गुड्स यार्ड बनाने को लेकर सर्वे चल रहा है।
अजित कुमार, कामर्शियल इंस्पेक्टर
इनका कहना है…
छिंदवाड़ा-चौरई रेलमार्ग पर एक मेन एवं एक लुप लाइन बनाया गया है। भविष्य में इस रेलमार्ग पर ट्रेन की संख्या बढ़ेगी तो दिक्कत हो सकती है।
संतोष श्रीवास, रेलवे स्टेशन प्रबंधक, छिंदवाड़ा

Home / Chhindwara / Railway: रेलवे नहीं बना पाएगा गुड्स यार्ड, भविष्य को लेकर नहीं बनाई योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो