scriptRailway: इस जिले से खडग़पुर तक चलेगी दो वीपी वाली स्पेशल ट्रेन, नहीं मिलेगी रियायत | Railway: Two VP special trains will run till Kharagpur | Patrika News

Railway: इस जिले से खडग़पुर तक चलेगी दो वीपी वाली स्पेशल ट्रेन, नहीं मिलेगी रियायत

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 20, 2021 01:34:42 pm

Submitted by:

ashish mishra

किसान रेल में किराए में पचास प्रतिशत की छूट दी जाती थी।

Railway: चार ट्रक में 100 टन प्याज लेकर पहुंचा व्यापारी, नहीं आई किसान रेल, यह थी वजह

Railway: चार ट्रक में 100 टन प्याज लेकर पहुंचा व्यापारी, नहीं आई किसान रेल, यह थी वजह

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक हफ्ते में तीन दिन दो पार्सल वैन(वीपी) वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। जिससे छिंदवाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों को फल, सब्जी, दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में सुविधा हो। व्यापारियों को इसमें रियायत नहीं मिलेगी। जबकि रेलवे द्वारा किसान रेल में किराए में पचास प्रतिशत की छूट दी जाती थी। रेलवे द्वारा 22 जनवरी से छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक के लिए दो पार्सल वैन(वीपी) ट्रेन का परिचालन शुक्रवार, रविवार व मंगलवार को किया जाएगा एवं वापसी में खडग़पुर से शनिवार, सोमवार, बुधवार को खडग़पुर से चलेगी। दोनों पार्सल वैन छिंदवाड़ा से रवाना होने के बाद इतवारी में खडग़पुर-इतवारी कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन में जुड़ जाएगी। यह पार्सल ट्रेन छिंदवाड़ा से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद सौंसर में सुबह 7.55 बजे एवं इतवारी में सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी। दोनों पार्सल वैन इतवारी में खड़ी कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन से जुडकऱ आगे इस ट्रेन के नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8 बजे खडग़पुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सौंसर में दोपहर तीन बजे और छिंदवाड़ा में शाम 5 बजे पहुंचेगी। गौरतलब है कि दपूमरे नागपुर मंडल द्वारा जनआवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु इतवारी-खडग़पुर(00881)पार्सल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, मंगलवार को इतवारी से एवं वापसी में खडग़पुर-इतवारी(00882) पार्सल ट्रेन शनिवार, सोमवार, बुधवार को खडग़पुर से चलाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो