scriptरजिस्ट्री शुल्क में 24 व्यक्तियों और फर्म पर निकली करोड़ों रुपए की रिकवरी | Recovery of crores of rupees from 24 individuals and firms in registry | Patrika News
छिंदवाड़ा

रजिस्ट्री शुल्क में 24 व्यक्तियों और फर्म पर निकली करोड़ों रुपए की रिकवरी

जिला पंजीयक के नोटिस पर भी जमा नहीं, सार्वजनिक किए गए नाम

छिंदवाड़ाDec 09, 2023 / 10:52 am

manohar soni

photo1702049879.jpeg

छिन्दवाड़ा. स्टाम्प शुल्क एवं पंजीयन शुल्क के रूप में अधिक राशि के बकाया की राजस्व वसूली नहीं हो पा रही है। छिंदवाड़ा में ही 24 व्यक्तियों और फर्म पर करोड़ों रुपए बकाया है। इसकी वसूली न होने पर जिला पंजीयक ने इन नामों का सार्वजनिक प्रकाशन कर दिया है।
जिला पंजीयन कार्यालय द्वारा ऐसे लंबित प्रकरणों में संबंधित बकायादारों को कई बार डिमाण्ड लेटर जारी किए गए। फिर भी संबंधितों के बकाया राशि जमा करने में रूचि नहीं ली जा रही है। इस संबंध में बकाया राजस्व जमा करने अधिक राशि से संबंधित 24 प्रकरणों के बकायादारों के नाम, पता और उनसे वसूली योग्य बकाया राशि के विवरण सहित सूची का प्रकाशन किया गया है।, राशि जमा नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध चल व अचल संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी ।
अतिरिक्त तहसीलदार एवं जिला पंजीयक उपेन्द्र झा ने बताया कि छिंदवाड़ा नगर के कोटक महिन्द्र बैंक लिमिटेड की ओर से प्राधिकृत ललित रणकावत पिता भवानीशंकर पर 2798534 रुपए, अशोक पिता नर्मदा प्रसाद पर 504810 रुपए, नर्मदा प्रसाद साहू पिता जगतलाल पर 193500 रुपए, अभिषेक कौशल पिता रमेश पर 509077 रुपए, पारस एसोसिएट्स छिंदवाड़ा के प्रोप्राइटर संतलाल बत्रा पिता सुंदरलाल पर 128800 रुपए व 451585 रुपए, संतलाल बत्रा पिता सुंदरलाल पर 384714 रुपए, मुकेश साहू पिता देवतादीन पर 193500 रुपए, सादिक वल्द साबिर अली पर 102900 रुपए, कंचन गुप्ता पिता शंकर पर 128380 रुपए, प्रवीण कुमार पिता स्व.जी.गुप्ता ब्रांच मैनेजर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 84133 रुपए, आशीष टेकारे पिता विद्याधर पर 135141 रुपए, शोभा वर्मा पति हेमंत पर 60580 रुपए, इंद्रा जैन पति सुधीर कुमार पर 683968 रुपए, ऋषिका शर्मा पर 183220 रुपए और राममोहन साहू पिता कपूरचंद पर 52954 रुपए, अमरवाड़ा के वार्ड क्रमांक-15 के कल्लू पिता सुक्खन पर 393388 रुपए और खतीजा बेगम पति हबीब खां पर 35279 रुपए, विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम गोरेघाट के विजेन्द्र इवनाती पिता मानक पर 210390 रुपए व 496440 रुपए और कामठी के प्रशांत गुप्ता पिता घनश्याम दास प्रोप्राइटर शाकम्बरी माइंस एण्ड मिनरल्स पर 3396473 रुपए , विकासखंड परासिया के ग्राम अंबाड़ा के वार्ड क्रमांक-6 के गोलू पिता शकील खान पर 156625 रुपए तथा विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम खेडीकला के राजकुमार पिता सुदामाजी सोमकुंवर पर 50776 रुपए और पांढुर्णा के राजू शर्मा पिता पैरवनी पर 63235 रुपए की राशि बकाया है ।
…..

Hindi News/ Chhindwara / रजिस्ट्री शुल्क में 24 व्यक्तियों और फर्म पर निकली करोड़ों रुपए की रिकवरी

ट्रेंडिंग वीडियो