scriptबाल प्रतिभाओं का किया सम्मान | Respect of Child Genius | Patrika News
छिंदवाड़ा

बाल प्रतिभाओं का किया सम्मान

महावीर जयंती पर दी थी सांस्कृतिक प्रस्तुति

छिंदवाड़ाApr 27, 2019 / 11:41 am

Rajendra Sharma

chhindwara

Respect of Child Genius

65 कलाकारों को अभा जैन युवा फेडरेशन ने सम्मानित किया

छिंदवाड़ा. महावीर जयंती पर शहर में अनुष्ठानों के साथ विविध कार्यक्रम भी हुए। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
श्रीवीर प्रभु के मंगलकारी जन्मकल्याणक महोत्सव की खुशी में श्री वीतराग विज्ञान पाठशाला एवं श्री उदारसागर पाठशाला के 180 जिन शासन सेवक बाल कलाकारों ने सुंदर नृत्यगान करते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी थी। स्वाध्याय भवन में श्री वीतराग विज्ञान पाठशाला के 65 कलाकारों को अभा जैन युवा फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन, संरक्षक आशा पाटनी, विशेष सहयोगी वर्षा पाटनी, हिना पाटनी ने सम्मानित किया। समारोह का संचालन पाठशाला संचालक स्नेहा पाटनी एवं आभार प्रदर्शन पायल जैन ने किया।
नृत्य नाटिका में संस्कृति जैन एवं मिकिता जैन का सहयोग मिला। पाŸवनाथ जिनालय कांच मंदिर में उदारसागर पाठशाला के 115 बाल कलाकारों को पाठशाला अध्यक्ष धनपाल जैन, हुकुमचंद बज, अशोक बाकलीवाल, पं. सुनील शास्त्री के हाथों सम्मानित किया गया। इस मौके पर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो