scriptकन्हान नदी से दिन-रात हो रही रेत की तस्करी | Sand smuggling from Kanhan river day and night | Patrika News
छिंदवाड़ा

कन्हान नदी से दिन-रात हो रही रेत की तस्करी

कन्हान नदी का रेत का ठेका नहीं होने के कारण माफि या की चांदी हो रही है। खुलेआम कन्हान नदी के विभिन्न तटों से रेत का उत्खनन हो रहा है।

छिंदवाड़ाJan 16, 2022 / 08:02 pm

Sanjay Kumar Dandale

 Sand smuggling

Sand smuggling

छिंदवाड़ा/दमुआ. कन्हान नदी का रेत का ठेका नहीं होने के कारण माफि या की चांदी हो रही है। खुलेआम कन्हान नदी के विभिन्न तटों से रेत का उत्खनन हो रहा है। खासकर चिकटबर्री, बी टाइप, हनुमान दफाई, प्रीतिपुल, नदी दफ ाई के समीप जमकर रेत खोदी जा रही है। दिन-रात ट्रैक्टरों में भरकर रेत ले जाई जा रही है। ट्रैक्टर शाम को नदी दफ ाई तथा अन्य तटों पर खड़े कर दिए जाते हैं। रात में रेत भर ली जाती है। सुबह रेत बेच दी जाती है। जहां चाहिये वहां रेत पहुंचा दी जाती है। प्रशासन के जिम्मेदार विभाग सभी देख रहे हैं पर कार्रवाई नहीं की जा रही।
अवैध परिवहन पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
गुढ़ी अम्बाड़ा. अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को अंबाड़ा पुलिस ने जब्त कर लिया। कार्रवाई ग्राम नजरपुर के मवासी ढ़ाना के पास शुक्रवार दोपहर 3 बजे की गई।
ट्रैक्टर चालक भगवानदास यादव निवासी जामुनबर्रा एवं ट्रैक्टर मालिक देवेंद्र प्रजापति निवासी अंबाड़ा के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया । कार्रवाई चौकी प्रभारी शरद मालवी, नगर सैनिक दिलीप मालवीय, आरक्षक ओमलता उईके ने की ।
गौरतलब है कि कृषि कार्य के उपयोग के लिए खरीदे गए ट्रैक्टरों से गुढ़ीअम्बाड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है।
अवैध रेत खनन से स्टाप डैम में दरार, भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
परासिया. रेत के अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। नदी का स्वरूप ही बदलता रहा है। भाजयुमो न्यूटन ने एसडीएम को ज्ञापन सौपकर न्यूटन पेंच नदी किनारे चल रहे अवैध उत्खनन को तत्काल बंद कराने की मांग करते हुए बताया है कि आवंटित रेत खदानों में निर्धारित मापदंड अनुसार खनन कार्य किया जाता है। जबकि न्यूटन पेंच नदी में बडे पैमाने पर उत्खनन से नदी को नुकसान हो रहा है। स्टाप डैम की पिचिंग में दरार आने लगी है। इससे आगामी समय में पानी संग्रहण में मुश्किल आ सकती है। उक्त स्थल पर रेत खदान की अनुमति नहीं है। ज्ञापन देने वालों में मोर्चा अध्यक्ष दीप अक्षय भनारिया, बबलू राय, धर्मेन्द्र चौहान, लोकपति यदुवंशी, सुनील पाल, सोहेल खान, मनीष चौहान, दिलीप सहित कार्यकर्ता शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो