scriptSkill Development : बेरोजगारों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, जानें पूरी प्रोसेस | Skill Development : Unemployed will get free training | Patrika News
छिंदवाड़ा

Skill Development : बेरोजगारों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, जानें पूरी प्रोसेस

वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की पहल

छिंदवाड़ाSep 12, 2019 / 01:13 am

Rajendra Sharma

Skill Development

Skill Development

छिंदवाडा़/ वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के सौजन्य से ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जल्द ही कौशल विकास केंद्र सुपरवाइजरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एसटीआइ) परमानंद अस्पताल चक्कर रोड छिंदवाड़ा में क्लास रूम प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन होगा।
कौशल विकास केंद्र के प्राचार्य आरपी सिंह ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही प्रशिक्षकोंं द्वारा सिक्युरिटी गार्ड और मोबाइल रिपेयरिंग में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के कार्ययोजना तैयार की गई है। यह दोनों प्रशिक्षण एक माह के लिए आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षार्थियों को संस्था की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
यह दस्तावेज लगेंगे

प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक युवक-युवतियां कौशल विकास केंद्र सुपरवाइजरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एसटीआइ) परमानंद अस्पताल चक्कर रोड छिंदवाड़ा में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। दोनों प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है। वांछित दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता का मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी अभिप्रमाणित छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की दो फ ोटोग्राफ लाना आवश्यक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो