scriptप्रथा तोडऩे का साहस दिखाने वाले दो परिवारों को समाज ने किया सम्मानित | social | Patrika News
छिंदवाड़ा

प्रथा तोडऩे का साहस दिखाने वाले दो परिवारों को समाज ने किया सम्मानित

विश्वकर्मा मंदिर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

छिंदवाड़ाFeb 20, 2019 / 01:51 pm

ashish mishra

patrika

प्रथा तोडऩे का साहस दिखाने वाले दो परिवारों को समाज ने किया सम्मानित


छिंदवाड़ा. भगवान विश्वकर्मा अवतार दिवस पर खापाभाट स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के नवविवाहित जोड़ों ने भगवान का अभिषेक, पूजन, हवन कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इसके बाद युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलवामा में शहीद हुए जवानों और स्वर्गवासी सामाजिक बंधुओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मृत्युभोज बंद करने का साहस दिखाने वाले परिवार मिथला विश्वकर्मा एवं ब्रजमोहन विश्वकर्मा का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा पंचाग का विमोचन समाजसेवी बंटी विवेक साहू द्वारा किया गया। पंचाग का सृजन समाज के सचिव रामराधेलाल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, युवा समिति अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ने किया था। इसकी सभी ने सराहना की। महाप्रसाद वितरण के बाद भजन प्रतियोगिता व संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेहताब सिंह विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, इंजीनियर सूरज विश्वकर्मा, देवीराम विश्वकर्मा, अभयराम विश्वकर्मा सहित छिंदवाड़ा, सिवनी और बैतूल जिले से काफी संख्या में सामाजिक बंधू मौजूद रहे।

Home / Chhindwara / प्रथा तोडऩे का साहस दिखाने वाले दो परिवारों को समाज ने किया सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो