scriptबैडमिंटन खिलाडिय़ों के बीच पहुंचे एसपी | SP reached between badminton players | Patrika News
छिंदवाड़ा

बैडमिंटन खिलाडिय़ों के बीच पहुंचे एसपी

खिलाडिय़ों को संतुलित डाइट के साथ – साथ व्यक्तिगत गुणों के विकास सम्बंधी परामर्श भी प्रदान दिया जा रहा है

छिंदवाड़ाApr 26, 2019 / 12:04 pm

chandrashekhar sakarwar

patrika

बैडमिंटन खिलाडिय़ों के बीच पहुंचे एसपी

छिंदवाड़ा. खेल एवं युवक कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशन में जिला बैडमिंटन संघ के सहयोग से एक माह का ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर ओलम्पिक स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में लगभग 40 बालिकाएं और 60 बालक भाग ले रहे हंै। इन खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अतिरिक्त कलेक्टर अभिलाष मिश्रा एवं नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले पहुंचे और खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
पुलिस अधीक्षक राय एवं अतिरिक्त कलेक्टर प्रशिक्षु आइएएस अभिलाष मिश्रा ने बैडमिंटन खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों के साथ प्रदर्शन मैच खेला। खिलाडिय़ों से खले सम्बंधी बातचीत कर उनके खेल स्तर में सुधार करने के लिए टिप्स दिए। इस अवसर पर बैडमिंटन सीनियर कोच जावेद खान, राकेश चौरसिया, आदित्य ठाकुर, पियूष जाधव, अतिकेश महता एवं जगदीश देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षक जावेद ने बताया कि खिलाडिय़ों को प्रतिदिन रनिंग, वार्मअप एक्सरसाइस, शेडो प्रेक्टिस, सर्विस, टॉस, ड्राप, प्लेसिंग का अभ्यास कराया जा रहा है। खिलाडिय़ों को संतुलित डाइट के साथ – साथ व्यक्तिगत गुणों के विकास सम्बंधी परामर्श भी प्रदान दिया जा रहा है। एक मई 2019 से बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर शाम के साथ – साथ प्रात: भी प्रारम्भ होगा।

Home / Chhindwara / बैडमिंटन खिलाडिय़ों के बीच पहुंचे एसपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो