scriptसात विकेट से जीतकर अगले राउंड में पहुंचा आइपीएस | sports | Patrika News
छिंदवाड़ा

सात विकेट से जीतकर अगले राउंड में पहुंचा आइपीएस

इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित डीसीए चैम्यिनशिप में बुधवार को दो मैच खेले गए।

छिंदवाड़ाFeb 21, 2019 / 11:57 am

ashish mishra

patrika

सात विकेट से जीतकर अगले राउंड में पहुंचा आइपीएस


छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित डीसीए चैम्यिनशिप में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच एसएएफ व आइपीएस परासिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएएफ ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। आइपीएस परासिया के गेंदबाज अंकित व जुहेद ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में उतरी आइपीएस टीम ने समीर के 59 रनों की बदौलत 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइपीएस ने मैच सात विकेट से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैच में अम्पायर अमोल बेंडे व शशिकांत श्रीवास्तव, मनीष बंदेवार रहे। स्कोरर डीके राय चौधरी व कॉमेंटेटर अभिषेक सिंह परिहार रहे। दिन का दूसरा मैच जीवीआईटी क्रिकेट क्लब व विजडम क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवीआईटी क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इसमें आदेश खरे ने सर्वाधित 39 रन एवं मुदस्सर खान ने 36 रनों का योगदान दिया। विजडम क्लब के गेंदबाज शान ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजडम क्लब 16.5 ओवर में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जीवीआईटी ने मैच 71 रनों से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। विजडम क्लब की ओर से सर्वाधिक 55 रन मात्र 33 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की सहायता से शिवा सोनी ने बनाए। जीवीआईटी के गेंदबाज अंकुर गुप्ता ने तीन व प्रिंस ठाकुर और उज्जवल सूर्यवंशी ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में अम्पायर दर्शित बोरगांवकर व शशिकांत श्रीवास्तव रहे। स्कोरर डीके राय चौधरी, कॉमेंटेटर सचिन सहारे रहे।

Home / Chhindwara / सात विकेट से जीतकर अगले राउंड में पहुंचा आइपीएस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो