scriptSports: कुश्ती में इस जिले की बालिकाओं ने किया शानदार प्रदर्शन, बन गई चैम्पियन | Sports: Girls of this district performed brilliantly in wrestling | Patrika News
छिंदवाड़ा

Sports: कुश्ती में इस जिले की बालिकाओं ने किया शानदार प्रदर्शन, बन गई चैम्पियन

पेंचवैली कॉलेज परासिया के इंडोर स्टेडियम हॉल में किया गया।

छिंदवाड़ाOct 13, 2019 / 12:05 pm

ashish mishra

Sports: कुश्ती में इस जिले की बालिकाओं ने किया शानदार प्रदर्शन, बन गई चैम्पियन

Sports: कुश्ती में इस जिले की बालिकाओं ने किया शानदार प्रदर्शन, बन गई चैम्पियन

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में अंतर जिला जबलपुर संभागस्तरीय महिला-पुरुष वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय पेंचवैली कॉलेज परासिया के इंडोर स्टेडियम हॉल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सोहन वाल्मिक, विशिष्ट अतिथि एसडीएम ओम नम: शिवाय अरजरिया, प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, जबलपुर एवं छिंदवाड़ा जिले के 50 से 125 किग्रा (महिला-पुरुष वर्ग) में कॉलेज खिलाडिय़ों ने प्रतिभा दिखाकर रानी दुर्गावती विवि जबलपुर टीम में स्थान सुनिश्चित किया। प्रतियोगिता के संगठन सचिव क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि महिला वर्ग में प्वाइंट के आधार पर छिंदवाड़ा एवं पुरुष वर्ग में जबलपुर जिला चैम्पियन रहा। उन्होंने बताया कि ग्रीलो एवं फ्री स्टाइल पद्धति से कुल १७८ मैच खेले गए। निर्णायक की भूमिका गोविन्द इवनाती, इश्वरदास बावरिया ने निभाई। अंत में विजयी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
फुटबॉल ग्राउंड की स्वीकृति
प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर की मांग पर कॉलेज परिसर में फुटबॉल ग्राउंड निर्णाण की स्वीकृति विधायक एवं एसडीएम ने दी। प्रतियोगिता के संचालन में जिले के क्रीड़ा अधिकारी शरद स्टीफन, जीएसआर नायडू सहित अन्य की भूमिका रही।
19 अक्टूबर को खिलाड़ी इंदौर होंगे रवाना
संगठन सचिव ने बताया कि जबलपुर संभाग में चयनित 27 कुश्ती खिलाड़ी(महिला-पुरुष) 19 अक्टूबर से इंदौर में आयोजित राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Home / Chhindwara / Sports: कुश्ती में इस जिले की बालिकाओं ने किया शानदार प्रदर्शन, बन गई चैम्पियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो