scriptSPORTS: टैलेन्ट सर्च स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा | SPORTS: Players showed talent in talent search competition | Patrika News
छिंदवाड़ा

SPORTS: टैलेन्ट सर्च स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

उभरते खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

छिंदवाड़ाMay 13, 2022 / 01:37 pm

ashish mishra

SPORTS: टैलेन्ट सर्च स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

SPORTS: टैलेन्ट सर्च स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

छिंदवाड़ा. जिला बैंडमिंटन संघ खेल विभाग एवं ओलम्पिक संघ के मार्गदर्शन में बैंडमिंटन खेल का प्रशिक्षण शिविर ओलम्पिक स्टेडियम में कर रहा है। बैडमिंटन संघ सचिव जावेद खान ने बताया कि शिविर के अंतर्गत टैलेंट सर्च स्पर्धा हो रही है। प्रतिदिन बैंडमिंटन सीखने वाले बालक-बालिका खिलाडिय़ों के मध्य प्रतिस्पर्धा के दृष्टिकोण से मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उभरते खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। गुरुवार को आयोजन समिति ने डबल्स के मुकाबले आयोजित किए। खिलाड़ी मोहित उइके, पार्टनर पार्थ हरजानी, वीर जैन पार्टनर प्ररव डेहरिया, अमान खान पार्टनर रक्षक सरेयाम, शौर्य शिववंशी पार्टनर प्रथम शर्मा बालक जूनियर वर्ग के डबल्स फाइनल वर्ग में पहुंचे। बालिका वर्ग में जान्हवी विश्वकर्मा पार्टनर पहल देवलिया, संचिता पाठक पार्टनर अनन्या सूर्यवंशी, पाखी चैरसिया पार्टनर आर्ची नामदेव, तन्वी जैन पार्टनर ऋषिका रूचवानी अपने-अपने वर्ग में फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल मुकाबले 13 मई को दोपहर 3:30 बजे से खेले जाएंगे। पुरस्कार वितरण के साथ स्पर्धा का समापन होगा। सचिव ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण प्रदान एवं स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों तथा प्रशिक्षकों को स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। कैम्प के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 बेस्ट खिलाडिय़ों का चयन भी किया गया है। जिन्हें विशिष्ट अतिथि सम्मानित करेंगे।
संभागीय टीम में दो बालिका का चयन
छिंदवाड़ा. जिले की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ी सृष्टि नागपुरे व निकिता कोल्हटकर का चयन जबलपुर संभाग की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव आशीष त्रिपाठी ने बताया कि
जबलपुर संभाग की टीम 15 मई को रीवा रवाना होगी। जहां जबलपुर संभाग के मैच रीवा व शहडोल संभाग के साथ खेले जाएंगे। इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जेपी सिंह, सचिव आशीष त्रिपाठी, कोच असलम खान, बाबूलाल चौहान, विनोद जोशी, विशाल करमरकर, देव खरे, श्रांत चन्देल ने खुशी जताई।

Home / Chhindwara / SPORTS: टैलेन्ट सर्च स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो