scriptSports: बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन बन गए राजकुमार | Sports: Rajkumar became champion in body building event | Patrika News
छिंदवाड़ा

Sports: बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन बन गए राजकुमार

ट्राफी का आयोजन मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग अध्यक्ष रविकांत अहिरवार के नेतृत्व में किया गया।

छिंदवाड़ाOct 14, 2019 / 11:37 am

ashish mishra

Sports: बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में चैम्पियन बन गए राजकुमार

Sports: बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में चैम्पियन बन गए राजकुमार


छिंदवाड़ा. महर्षि वाल्मीकि समाज न्यास एवं जिला बॉडी बिल्डिंग स्पोट्र्स फिजिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मिस्टर छिंदवाड़ा बॉडी बिल्डिंग महर्षि वाल्मीकि ट्राफी का आयोजन मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग अध्यक्ष रविकांत अहिरवार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक बंटी साहू, विशेष अतिथि खेल प्रमोटर इंद्रजीत सिंह बैस, वाल्मीकि समाज न्यास के पदाधिकारी नीरज मौजूद रहे। जिला बॉडी बिल्डिंग स्पोट्र्स फिजिक एसोसिएशन के सचिव विक्रांत अहिरवार ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। मि. छिंदवाड़ा चैम्पियन ऑफ चैम्पियन राजकुमार उइके, बेस्ट पोशर ऑफ द ईयर फरहान रिजवी, बेस्ट मसकूलर ऑफ द ईयर शैलेंद्र उइके बने। इसके अलावा 55 किग्रा वजन वर्ग में प्रथम स्थान पर गौरव विश्वकर्मा, द्वितीय प्रथम गोदरे, तृतीय घनश्याम सोनी रहे। 60 किग्रा वजन वर्ग में प्रथम अमन वर्मा, द्वितीय आदेश चौहान, तृतीय वीरेन्द्र उइके, 65 किग्रा वजन वर्ग में शैलेंद्र उइके प्रथम, अलिम शाह द्वितीय, दीपक उइके तृतीय स्थान पर, 70 किग्रा वजन वर्ग में यासीन शाह प्रथम, नितिन रघुवंशी द्वितीय, गुलशन पवार तृतीय स्थान पर, 75 किग्रा वजन वर्ग में राजकुमार उइके प्रथम, नीरज कहार द्वितीय एवं शाहरूख तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 75 किग्रा से अधिक भार वर्ग में फरहान रिजवी प्रथम, संतोष करोसिया द्वितीय एवं अर्पित सल्लाम तृतीय विजेता रहे। विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा ट्राफी, मैडल एवं कैश प्राइज दिया गया। निर्णायक की भूमिका अंतरराष्ट्रीय जज रविकांत अहिरवार, राष्ट्रीय जज बिंदेश्वरी पाल, विक्रांत अहिरवार, राकेश मात्रे व स्टेज मार्शल गोविंद चौहान, राजा बुनकर ने निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो