scriptSports: सशक्त टीमों को हराकर इस जिले की महिला टीम बनी चैम्पियन | Sports: Women teams of this district became champions after defeating | Patrika News
छिंदवाड़ा

Sports: सशक्त टीमों को हराकर इस जिले की महिला टीम बनी चैम्पियन

संभागस्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

छिंदवाड़ाOct 15, 2019 / 12:02 pm

ashish mishra

Sports: सशक्त टीमों को हराकर इस जिले की महिला टीम बनी चैम्पियन

Sports: सशक्त टीमों को हराकर इस जिले की महिला टीम बनी चैम्पियन


छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज के तत्वावधान में सोमवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर अंतर जिला जबलपुर संभागस्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सिवनी, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर एवं छिंदवाड़ा की टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय खिलाड़ी नवेद खान एवं प्रतियोगिता अध्यक्ष डॉ. कामना वर्मा द्वारा किया गया। विभिन्न चक्र के मैच के बाद खिताबी भिड़ंत जबलपुर एवं छिंदवाड़ा के बीच हुआ। छिंदवाड़ा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जबलपुर को सीधे दो सेट में 25-12 एवं 25-19 से करारी शिकस्त दी और खिताब अपने नाम किया। इसके पश्चात छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अतिथि ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति ने खिलाडिय़ों को संबोधित भी किया। कहा कि आगामी समय में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित कर ली जाएंगी।
प्रतिभा के आधार पर जबलपुर संभाग टीम में चयन
प्रतियोगिता संगठन सचिव अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाडिय़ों का जबलपुर संभाग टीम में चयन किया गया है। चयनित टीम शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। इसके पश्चात उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका स्टेट रैफरी संजय, दिलीप वर्मा, एसके पटवा, जीएसआर नायडू ने निभाई।

Home / Chhindwara / Sports: सशक्त टीमों को हराकर इस जिले की महिला टीम बनी चैम्पियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो